आपके द्वार आयुष्मान अभियान’’ के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
आपके द्वार आयुष्मान अभियान’’
के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
कांकेर – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा 31 मार्च तक चलाये जाने वाले ‘‘आपके द्वार आयुष्मान अभियान’’ के सुचारू संचालन हेतु जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे संपूर्ण जिले के नोडल अधिकारी होंगे। इसी प्रकार विकासखण्ड कांकेर एवं नरहरपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कांकेर, चारामा विकासखण्ड के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चारामा, विकासखण्ड भानुप्रतापपुर एवं दुर्गूकोंदल के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भानुप्रतापपुर, विकासखण्ड अंतागढ़ के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अंतागढ़ और विकासखण्ड कोयलीबेड़ा के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पखांजूर को नोडल अधिकारी बनाया गया है।