छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय रावत नाच महोत्सव प्रतियोगिता प्रथम महासम्मेलन संपन्न हुआ

राज्य स्तरीय रावत नाच महोत्सव प्रतियोगिता प्रथम महासम्मेलन संपन्न हुआ

कुंडा प्रदीप रजक दिन रविवार को हमारे ग्राम कुंडा में प्रथम महासम्मेलन सर्व यादव समाज के द्वारा राज्य स्तरीय रावत नाच महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर एवं अध्यक्षता कर रहे सर्व समाज , प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु एवं हमारे बीच में उपस्थित छत्तीसगढ़ की यादव समाज की गौरव पद्म श्री फूलबासन यादव साथ में हमारे राजनांदगांव जिले से पूर्व सांसद भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव जी का आगमन हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में हमारे ग्राम कुंडा के पिछड़ा वर्ग आमंत्रित सदस्य रामस्वरूप साहू , एवं कुंडा तहसीलदार , महेश्वर साहू सुमति उमेश चंद्राकर एवं राज्य स्तरीय रावत नाच महोत्सव में बिलासपुर से पधारे सुरेंद्र सिंह छाबड़ा साथ में हरचरण सिंह ,एवं ग्रामवासी साथ में पंचायत प्रतिनिधि गण एवं विभिन्न क्षेत्रवासी का यादव समाज के द्वारा हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया गया कार्यक्रम में संचालन खपरी कला परसादी यादव ,एवं आयोजन समिति के रूप में अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव (किसान कल्याण संघ प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़) उपाध्यक्ष अशोक यादव कोषाध्यक्ष नरेंद्र यादव पंच प्रतिनिधि ,एवं सचिव के रूप में रज्जू यादव सह सचिव पुरुषोत्तम यादव संगठन मंत्री जली यादव कार्यकारिणी सदस्य कली यादव साधे यादव ,एवं यादव समाज के संरक्षक श्री फागूराम यादव राम भजन लाल यादव पंडरिया राज समिति अध्यक्ष अघनू यादव एवं समस्त यादव समाज के समाज प्रमुख उपस्थित रहे आज के इस कार्यक्रम में प्रथम इनाम के रूप में पथरिया से आए हुए ढोढर खपरी ने 21000 प्रथम इनाम अर्जित करके यदुवंशियों का गौरव प्राप्त किया एवं सभी प्रतियोगिताओं को अलग-अलग प्रथम द्वितीय , तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया इसी प्रकार से यादव समाज की प्रति वर्ष की भांति प्रथम सम्मेलन यादव राज्य स्तरीय नाच महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

Related Articles

Back to top button