कातुलबोर्ड में होगा 4 दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबाल मैच, 4 day state level football match to be held in Kattelbord
महापौर ने किया फीता काट कर खेल का शुभारंभ
दुर्ग / 01 मार्च ! माननीय विधायक अरुण वोरा जी के मार्गदर्शन प्रेरणा से शहर में खेल निरंतर खेल प्रतियोगिताएॅ आयोजित हो रही है । इसके अंतर्गत आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने कातुलबोर्ड वार्ड के ग्राउण्ड में 4 दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबाल मैच का शुभारंभ फीता काट कर किये । इस अवसर पर शिक्षा एवं खेलकूद प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, सामान्य प्रशासन विभाग प्रभारी एवं पार्षद श्रीमती जयश्री जोशी, संदीप वोरा एवं आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन इस वार्ड में किया गया । इसके बाद यह 4 दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबाल मैच का आयोजन कराया जा रहा है। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस मैच में पूरे राज्य से 25 टीम भाग ले रही है। महापौर ने कहा हमारे जिला और प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं । उन्हें अच्छा मंच प्रदान करना हमारा दायित्व है उन्हें प्रोत्साहित करने से ही वे अपना स्थान बनायेंगें और अपने खेल को निखार पायेगें । उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग की आवश्यकता है। उन्होनें उपस्थित सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएॅ दी । 4 दिवसीय राज्य स्तरीय फुटबाल मैच में विजेता टीम को 21 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 16 हजार रु0 राशि पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। इस अवसर पर निखिल खिचरिया, राजा विक्रम बघेल, राकेश मिश्रा, आयोजक दीपक चैधरी, गौरव शर्मा, सिद्धू सिंह, ऋषभ बेहार, अरविन्द देववंशी, राजन सिंह, शशिधर राव एवं नागरिक अधिक संख्या में उपस्थित थे ।