छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आज से होने वाले दावा आपत्ति में बूथ लेवल ऑफिसर भी रहेंगे मौजूद, Booth level officers will also be present in the objection claim from today

भिलाई / 1 मार्च से मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावा आपत्ति का कार्य किया जाएगा! जिसमें प्राधिकृत अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है! चंद्रपाल हरमुख् ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकृत अधिकारियों के अलावा उस क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर भी दावा आपत्ति के लिए निर्धारित किए गए स्थानों पर सहायता के लिए उपस्थित रहेंगे! बूथ लेवल ऑफिसर को उस अनुभाग क्षेत्र की जानकारी का पूरा ज्ञान होता है! यह अनुभाग के मतदाताओं से भली-भांति वाकिफ होते हैं! इसलिए अब बी.एल.ओ. भी प्राधिकृत अधिकारियों के साथ 1 मार्च से 9 मार्च तक दावा आपत्ति के दौरान उपस्थित रहेंगे ।