फिल्म किन्नर द पॉवर की शूटिंग हुई शुरू, Shooting of the film Kinnar the Power commenced
झारखंड / गद्दी फिल्म प्रोडक्शन के बेनर तले एवं हसन गद्दी उर्फ बबलू गद्दी के निर्देशन में बनने वाली भोजपूरी फिल्म किन्नर द पॉवर की शूटिंग झारखंड के रांची में बउ़े ही जोर शोर से गत दिवस शुरू हो गई है। फिल्म के डायरेक्टर श्री गद्दी ने बताया कि यह एक अलग लीक से हटकर फिल्म बन रही है। इसमें किन्नरों का किस प्रकार से शोषण किया जाता है, उस पर यह फिल्म आधारित तो है ही, साथ ही इसमें वह सभी चीजें है जो एक सफल फिल्म के लिए आवश्यक है। इस फिल्म के नायक बडे ही तजी से भोजलीवुड में अपना मुकाम बनाने वाले सूरम सम्राट एवं विकास माली है तो फिल्म की हिरोईन रेशमा शेख, एवं खलनायक राजकुमार साही, बालेश्वर सिंह, साहिल शेख, शशि भूषण, राहुल तोमर, अजीत कुमार, अन्नू परोरा, राहुल श्रीवास्तव,सैफ अली, शारदा नवल, विनय कुमार, श्याम सिंह, जयकांत पाण्डेय है। लाईन प्रोडयूसर नीरज शुक्ला एवं श्याम सिंह है। इस फिल्म में किन्नर माया,जया, अनादि,कटरीना और अभिषेक सिंह का प्रमुख योगदान है।