बस्तर की पृष्ठभूमि पर आधारित हल्बी शार्ट फ़िल्म दासानी दादा चो दादागिरी यूट्यूब पर अपलोड
कोंडागांव। पारिवारिक व्यवस्थाओं पर आधारित हल्बी शार्ट फिल्म दासानी दादा चो दादागिरी यूट्यूब चैनल बस्तरिया शो और सुरेश आनंद दासानी पर अपलोड हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फ़िल्म पूर्णतः बस्तर के पृष्ठभूमि पर आधारित है इस फ़िल्म में बताने का प्रयास किया गया है कि कैसे बाहरी लोग आकर यहां बस्तर के वन संपदा को यहां के भोले भाले लोगों को पैसे व अन्य तरह का लालच देकर अवैध रूप से कटवाते है। भोले भाले लोगों को सामने रखकर खुद राजा बनकर यहां के लोगों पर राज करते है। यहीं कमाते हैं यहीं खाते यही रहते हैं और बस्तर के लोगों को तुच्छ समझते हैं। इतना ही नही बस्तर के बेटी बहनों के इज्जत के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। फ़िल्म के निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर श्रवण मानिकपुरी ने बताया कि दासानी दादा चो दादागिरी शॉर्टफिल्म में बस्तर के जंगल, सांस्कृतिक विरासत व बहन बेटियों के अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वाले परदेशिया ताकतों के विरोध में बस्तर के लोगों को एकजुट होकर डटकर मुकाबला करते दिखाया गया है। फ़िल्म की सीन लोगो को हंसने के लिये मजबूर करती है। अमीरी और गरीबी के भेदभाव पर भी कुठाराघात करती है। इस फ़िल्म के अंतिम सीन में गाँव के सरपंच और दासानी दादा के बीच तीखे नोकझोक के संवाद लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित करती है।
इस फ़िल्म में मुख्य किरदार के रूप में सुरेश आनंद दासानी, गणेश मानिकपुरी, सुनीता मानिकपुरी, पुरुषोत्तम पोयाम, हेमदेव सोम, देवेंद्र बेसरा, जगनाथ नेताम, सविता पोयाम, संतोषी प्रधान, दामिनी कुलदीप, नंदलाल पोयाम ने मुख्य भूमिका निभायी है।