राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मिले राजेश्री महन्त जी से

*राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मिले राजेश्री महन्त जी से*
छत्तीसगढ़ राज्य के राजधानी रायपुर एवं जिला राजनांदगांव के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जिला जांजगीर चांपा के पामगढ़ में आयोजित खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आये हुए हैं शिवरीनारायण की ऐतिहासिक मेला को सुनकर ये खिलाड़ी भगवान शिवरीनारायण के दर्शन एवं शिवरीनारायण के मेला भ्रमण करने आये हुए थे इन्हें पता चला कि श्री दूधाधारी मठ एव शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर तथा छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज शिवरीनारायण में विराजमान हैं मठ में पहुँचकर राजेश्री महन्त जी से आशीर्वाद प्राप्त किये सभी खिलाड़ियों को राजेश्री महन्त जी ने भविष्य में उत्तरोत्तर आगे बढ़ने और प्रदेश एवं देश के नाम को आगे बढ़ाने हेतु शुभकामना, बधाई एवं आशीर्वाद प्रदान किये।
इस अवसर पर खिलाड़ियों के कोच श्री संजय ठाकुर ,खिलाड़ी हेमप्रकाश मरकाम ,भुनेश्वर वर्मा, मयंक यादव, ओमदत्त साहू राम तीरथ दास जी,निर्मल दास वैष्णव जी आदि उपस्थित रहे।