छत्तीसगढ़

क्रिकेट मैच समापन पर डोंगरिया खुर्द पहुंचे लोरमी विधायक एवं पंडरिया माटी पुत्र धर्मजीत सिंह जी

*क्रिकेट मैच समापन पर डोंगरिया खुर्द पहुंचे लोरमी विधायक एवं पंडरिया माटी पुत्र धर्मजीत सिंह जी*
कुंडा पंडरिया विधानसभा के दामापुर छेत्र के डोंगरीया खुर्द ग्राम में आयोजित क्रिकेट मैच के समापन पर लोरमी विधायक श्री धर्मजीत सिंह जी पहुंचे साथ में कुंडा के पूर्व सरपंच एवं वरिष्ठ समाज सेवक श्री सुरेन्द्र छाबड़ा जी भाई आनंद सिंह जी श्री देवेंद्र गुप्ता जी श्री बसंत बैस जी श्री आकाश सिंह जी एवं डोंगरीया के सरपंच प्रतिनिधि अश्वनी कुर्रे जी पूर्व सरपंच दाऊ राम बर्मा जी नुमन टाइगर जी अंजोर दास कोशले जी नरोत्तम खांडे जी मोहित मल्लाह जी राजवीर भारती जी कामेश साहू जी मन्नू साहू जी परमानद साहू जी तिलक साहू जी एवं पुरे छेत्रवाशी एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, अपने उद्बोधन में लोरमी विधायक जी ने कहा की दामापुर छेत्र मेरा परिवार मेरा गांव है यंहा राजनीतक रिश्ता नहीं परिवार का रिश्ता है वंही डोंगरिया ग्राम के बुजुर्ग बच्चे सभी अपने बिच अपने परिवार के नेता को देखकर काफी उत्साही दिखे इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम वासियों क्षेत्र वासी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button