इँका नेता संदीप यादव के आमंत्रण मे तागा पहुंचे खनिज विकास निगम के अध्यक्ष ने किया लाखो के विकास कार्यो की घोषणा

*तागा हायर सेकण्ड्री मे अतिरिक्त भवन के साथ मल्टी जिम का हुआ लोकार्पण*
जांजगीर चांपा / छत्तीसगढ सरकार आत्मानंद स्कूलो के साथ बच्चो के खेल प्रतिभाओ को प्रदेश स्तर पर आगे बढाने का प्रयास कर रही है जिसके लिए बडी संख्या मे स्कूलो के लिए सुसज्जित भवन के साथ बच्चो के स्वास्थ को ध्यान मे रखते हुए अब मल्टी जिम भी स्कूलो मे भेजा जा रहा है उक्त उदगार तागा हायर सेकण्ड्री मे अतिरिक्त भवन व मल्टी जिम के लोकार्पण मे पहुंचे खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरिश देवांगन ने अपने उद्बोधन मे व्यक्त किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी ने सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा की छत्तीसगढ सरकार गांव के अँतिम छोर मे रहने वाले लोगो तक सरकारी योजनाओ को पहुंचाने वाली सरकार है छत्तीसगढ पिछडा वर्ग के प्रदेश समन्वयक इँका नेता संदीप यादव ने तागा ग्राम के महिला समूह स्कूल के साथ पंचायत की विभिन्न मांगो की ओर ध्यान आकृष्ट कराया जिसको अपने उदबोधन मे खनिज विकास निगम के अध्यक्ष ने पूरा करने की घोषणा की जिसमे मुख्य रूप से बडे गुडी तागा मे रंगमंच निर्माण करीब बीस लाख रूपए ,बंधवा तालाब के पिंण्ड दान स्थल मे बाउण्ड्री बाल पचरी निर्माण शेड निर्माण की घोषणा की इसके साथ ही खेल मैदान मे मिनी स्टेडियम की घोषणा की गई साथ ही महिला मंडली के लिए भवन निर्माण स्कूल मे प्रवेश व्दार सीसीटीवी कैमरा कमरो का मरम्मत सहित वाल शेडिंग की घोषणा किए जाने पर संदीप यादव ने अपने उद्बोधन मे आभार व्यक्त किया कार्यक्रम को राज्य पंचायती राज समन्वयक दिनेश शर्मा ,मंजू सिह ,राधवेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का ओजस्वी संचालन श्रीमती अपराजिता सिॆह व आर एन खरे के व्दारा किया गया अँत मे आभार प्रदर्शन तागा सरपंच हीराबाई टैगोर ने किया इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिथि जयपाल सिंह टैगोर ,गणपति यादव ,अजीत यादव ,दीपक सूर्यवंशी ,रामशंकर साहू ,रामकुमार तिवारी , हेतराम सूर्यवंशी ,देवनारायण यादव मनमोहन भैना मोहन दास लखेश्वर साहू रामबिलास रोहित चौहान खूबचंद दिलहरण साहू आर के शर्मा ,व्ही पी कश्यप प्राचार्य बी के मरकाम ,डी साहू ,प्रिती पाण्डेय ,मुकेश कैवर्त ,एल पी पाण्डे ,पदमिनी शर्मा ,फणिन्द्र भूषण कौशिक शांति साहू ,सहित शिक्षक व ग्रामीण उपस्थित रहे
बाक्स -1 …इँका नेता संदीप के घर मे किया छत्तीसगढीया भोजन-
खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरिश देवांगन ने तागा के इँका नेता संदीप यादव के आग्रह पर उनके घर पहुंचकर छत्तीसगढीया व्यंजनो का आनंद लिया साथ छत्तीसगढीया थाली मे परोसे गए बोहार भाजी ,लाई बरी ,बिजौरी की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की
बाक्स -2.. सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण मे कार्य करने वाले प्रगणको का हुआ सम्मान –
तागा पौना सेक्टर मे मुख्यमंत्री आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण मे तपती धूप मे सर्वे कार्य कर रहे प्रगणको व सुपरवाइजर को खनिज विकास निगम के अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत तागा की ओर से सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र मोमेन्टो वितरण किया सम्मानित होने वाले सुपरवाइजर व प्रगणको मे अनुभव तिवारी संकुल समन्वयक ,नन्दलाल साहू ,प्रशांत चतुर्वेदी ,किरण साहू ,विद्या देवी ,माधुरी चतुर्वेदी ,सावित्री सूर्यवंशी,रामचरण सूर्यवंशी गणपति यादव प्रमुख