दिनेश पांडे अध्यक्ष बने विकासखंड पंडरिया के ग्राम कुंडा कोले गांव के गौठान समिति
दिनेश पांडे अध्यक्ष बने विकासखंड पंडरिया के ग्राम कुंडा कोले गांव के गौठान समिति के अध्यक्ष दिनेश पांडे को प्रभारी मंत्री के अनुमोदन एवं क्षेत्रीय विधायक ममता चंद्राकर नीलू चंद्रवंशी जिला अध्यक्ष कबीरधाम कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष उत्तरा दिवाकर के अनुशंसा पर गौठान समिति के अध्यक्ष दिनेश पांडे को बनाया गया जिसमें ग्रामीणों द्वारा हर्ष व्यक्त की जिसमें पांडे ने मुख्यमंत्री योजना की बारे में दो शब्द बताया गया नरवा गरवा घुरवा छत्तीसगढ़ के एक महत्वपूर्ण योजना है जिसमें बेरोजगार को रोजगार मिल रहे हैं समूह को भी फायदा मिल रहा है किसान लोग को कंपोस्ट खाद वैज्ञानिक तरीका से मिल रहे हैं ऐसा कई योजना है जो किसानों के हित के लिए सरकार द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें ग्रामीण के लोग गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर बेचकर फायदा लूट रहे हैं यह कभी सोचा नहीं था कि गोबर को कोई सरकार खरीदेगा लेकिन आज कांग्रेश सरकार की योजना सफल होते हुए दिखाई दे रहे हैं एक गरीब किसान भी गोबर बेचकर अपना जीवन निर्वाह कर रहे हैं पांडे के अध्यक्ष बनने पर उन्होंने बधाई दिया पवन शर्मा नकुल सिंह चौहान देवाशीष गोस्वामी बाबूलाल चंद्राकर रज्जू चंद्राकर लाला चंद्रवंशी गौतम साहू कमलेश यादव प्रभु यादव सोनू साहू मुकेश यादव मनी निषाद आकाश यादव एवं क्षेत्रवासियों के द्वारा बधाई प्रेषित किया गया है