छत्तीसगढ़
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन के तीसरे संस्करण की सफलता के लिए सभी का जताया आभार
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन के तीसरे संस्करण की सफलता के लिए सभी का जताया आभार
नारायणपुर 27 फरवरी 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू और पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन के तीसरे संस्करण और आज के मुख्य कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सभी जिला अधिकारियों-कर्मचारियों, पुलिस प्रशासन, मीडिया कर्मियों, समाजसेवियों, जिला व्यापारी संघ, करूणा फाउन्डेशन, गणमान्य नागरिकों का आभार जताया। कलेक्टर ने कहा कि नारायणपुर जिले का हर निवासी मैराथन के इस आयोजन से अंत तक जुड़ा रहा। इस कारण यह आयोजन सफल रहा। तेज धूप के बावजूद धावकों के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी।