छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

राजीव ने देश को नई ऊर्जा व नई सोच दी- वोरा

पूर्व पीएम राजीव गांधी की कांग्रेसियों ने मनाई पुण्यतिथि

दुर्ग। दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग द्वारा श्रंद्धाजलि सभा में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। इस अवसर पर विधायक अरुण वोरा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व राजीव गांधी विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के ऐसे युवा प्रधानमंत्री थे जिन्होंने भारत को इक्कीसवीं सदी का स्वप्न दिया। उनकी उदारवादी, स्वप्नदर्शी व्यापक दृष्टि ने देश को नई ऊर्जा एवं नई सोंच दी। समृद्धशाली राजनैतिक विरासत होने के बावजूद उन्होंने इंडियन एयरलाइन्स में पायलट की नौकरी करना चुना था, किंतु इंदिरा जी की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या के बाद जब उन्हें प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी देश की जनता ने सौंपी तो उसे उन्होंने अपनी युवा ऊर्जा से अभूतपूर्व ढंग से निभाया। भारत में संचार क्रांति और कंप्यूटर युग के प्रणेता ने ना सिर्फ देश में बल्कि वैश्विक नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई और देश को विश्व भर में सम्मान दिलाया। स्व राजीव गांधी युवा ऊर्जा के आज भी प्रतीक हैं। संचार क्रांति, पंचायती राज व्यवस्था, उदारवादी आर्थिक नीति एवं विश्व में भारत को पहचान दिलाने के लिए देश में उनका नाम सदैव स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। युवा सोच युवा जोश आधुनिक भारत के निर्माता पंचायती राज्य को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम किया। उन्होंने आम नागरिकों की भागीदारी  तय कि युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में मतदान का अधिकार दिया। आधुनिक भारत के निर्माता को शत शत नमन है। लोकसभा प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर ने कहां कि मैं जब जनपद चुनाव लड़ रही थी, तब त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था लागू हो चुकी थी इसका फायदा यह हुआ कि सभी गांव वाले अपनी सहभागिता तय कर जनसेवा करने के लिए तैयार हुए और गांव के विकासे की गंगा बही हम प्रधानमंत्री राजीव गांधी की इस पहल को हमेशा याद रखें जिला अध्यक्ष आर एन वर्मा ने कहा कि शांति दूत के रूप में उन्हें जाना जाता है । मालदीप में जब तख्ता पलट हुआ। उन्होंने 24 घंटे के अंदर क्रोध को शांत किया है। श्रीलंका में जब युद्ध हुआ तब रुञ्जञ्जश्व के खिलाफ शांति सेना भेज कर उसे भी वहां पर रोक दिया। इस अवसर पर शंकर लाल ताम्रकार, भवर लाल जैन परमजीत भुई, रत्न नारमदेव, सीजू एंथोनी, अनिता तिवारी,राजू भाटिया प्रवक्ता सुशील भारद्वाज,संदीप श्रीवास्तव ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली,अजय शर्मा, अमृत लोढ़ा ,पप्पू गुप्ता अब्दुल गनी,विकास यादव सनी साहू, श्रद्धा सोनी,फिरोज खान, ज्ञानी देवांगन, पार्वती शेन्डे,एनी पीटर, अलख नवरंग, भुवनेश्वरी कुलदीप, शिववकान्त ठाकुर,आलोक ठाकुर, राजेश वादयलकर, शिशिरकान्त ,वंदना चौहान,डॉ अश्वनी जांगड़े, राजेश्वरी मिश्रा, रामरतन जलतारे, देव सिन्हा,अनिल जैन,हेमंत तिवारी,पप्पू मेहरा,वाहिद चौहान,शंकर ठाकुर,आलोक, संजय धनकर,प्रकाश भारद्वाज, नंदकिशोर शर्मा,अनूप चंदनिया, भोजराज यादव,जितेंद्र चंद्राकर एवं अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button