दूरसंचार विभाग में सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह का शुभारंभ: Inauguration of Security Incentive Week in Telecom Department

भिलाई इस्पात संयंत्र के दूरसंचार विभाग में सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ 25 फरवरी, को किया गया। इस आयोजन में पॉवर सिस्टम विभाग के महाप्रबंधक श्री ए. शंकर, मुख्य अतिथि के रूप में तथा सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के उपमहाप्रबंधक श्री के. सी. अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दूरसंचार (प्रचालन) के महाप्रबंधक श्री प्रकाश ने की।
सुरक्षा प्रोत्साहन सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा सुरक्षा ध्वज फहराकर और भगवान विश्वकर्मा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तत्पश्चात विभाग के सुरक्षा अधिकारी श्री एस. भट्टाचार्य ने दूरसंचार विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 में किये गए सुरक्षा से संबंधित कार्यों का उल्लेख करते हुए सुरक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और सदन को वर्ष 2021-22 में विभाग के कार्मिकों को दी जाने वाली सुरक्षा प्रशिक्षण की योजना के बारे में जानकारी दी और सुरक्षा शपथ दिलाकर वर्ष भर सभी को सुरक्षित तरीके से विभागीय कार्य को संपन्न करने हेतु संकल्पित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री ए. शंकर ने अपने सारगर्भित संबोधन में कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने हमेशा से ही सुरक्षित तरीकों को अपनाकर इस्पात का उत्पादन किया है और प्रशिक्षणों एवं दिशा निर्देशों और रोको टोको अभियान द्वारा समय समय पर कार्मिकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने का प्रयास किया है। दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित किये जाने वाले उपकरण जैसे टेलीफोन, मोबाईल, सी.सी.टी.वी कैमरा इत्यादि. द्वारा उन प्रयासों को सफल बनाने में हमेशा से ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने दूरसंचार विभाग के कार्यों और कार्य प्रणाली की सराहना करते हुए और सुरक्षित रहते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग से आये हुए विशिष्ठ अतिथि श्री के. सी. अग्रवाल ने कहा कि दूरसंचार विभाग का कार्यक्षेत्र काफी विशाल है और टेलीफोन लाइंस का नेटवर्क भी संयंत्र में हर जगह व्याप्त है, अत: दूरसंचार विभाग के कार्मिक संयंत्र के जोखिम भरे स्थानों में सावधानी से कार्य करें और साथ ही साथ “नीयर मिस केस” (बाल-बाल बचे) की रिपोर्ट भी प्रबंधन को करें, जिससे की उक्त स्थानों और परिस्थितियों को पूर्णत: सुरक्षित किया जा सके । माननीय अध्यक्ष प्रकाश ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कोरोना महामारी का उल्लेख करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र को सुचारू रूप से चलाने में दूरसंचार विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस कठिन परिस्थिति में कार्य करने के कारण ही संयंत्र प्रबंधन ने गणतंत्र दिवस के गरिमामयी अवसर पर विभाग के 14 कार्मिकों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया एवं इसी कड़ी में मुख्यमहाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल विभाग) श्री पी. के. सरकार द्वारा भी उक्त कार्मिकों को टोकन गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया है। इस कार्यक्रम का संचालन दूरसंचार विभाग से श्री मुख लाल शर्मा द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन श्री एच. आर. सिरमौर, उपमहाप्रबंधक द्वारा किया गया ।