खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी के प्रदत्त सहयोग से लगातार तीसरे वर्ष अबूझमाड़ शांति मैराथन का हुआ आयोजन पुरे देश से 11,500 से अधिक लोगों ने की प्रतिभागिता;Abuzhmad peace marathon organized for the third consecutive year with the help of BSP More than 11,500 people from all over the country participated.

छत्तीसगढ़/नारायणपुर/27 फरवरीको नारायणपुर जिला प्रशासन द्वारा अबूझमाड़ शांति मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें सम्पूर्ण देश से लगभग 11,500 से अधिक लोगों ने भाग लिया। 21 किलोमीटर के इस हॉफ मैराथन का शुभारंभ, आज प्रात: नारायणपुर से किया गया और इसका समापन ग्राम बासिंग, विकास-खण्ड ओरछा में किया गया। अबूझमाड़ शांति मैराथन के इस हॉफ मैराथन में छत्तीसगढ़ सहित उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल और अन्य राज्यों के अलावा नारायणपुर और आसपास के इलाकों के स्थानीय प्रतिभागियों ने भाग लिया। अर्ध-मैराथन में पुरुषों, महिलाओं और स्थानीय धावकों के लिए अलग-अलग श्रेणियां थीं। बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों ने अबूझमाड़ शांति मैराथन में भाग ले रहे धावकों का निरन्तर उत्साहवर्धन किया।
बस्तर क्षेत्र में शांति के संदेश को फैलाने के लिए, अबूझमाड़ शांति मैराथन, जिसमें रन फॉर पीस को कैचलाइन के रूप में रखा गया है, के आयोजन को सेल-भिलाई स्टील प्लांट द्वारा मुख्य प्रायोजक के रूप में सहयोग प्रदान किया गया है। सेल-बीएसपी द्वारा विगत कई वर्षों से इस क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है, सेल-बीएसपी ने अपने कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत इस पीस मैराथन को मुख्य प्रायोजक के रूप में सहयोग दिया है।भिलाई इस्पात संयंत्र के रावघाट सीएसआर द्वारा इस वनांचल क्षेत्र के समग्र विकास में कई सीएसआर गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसमें खेल-कूद, शिक्षा, कौशल विकास, रोजगारपरक प्रशिक्षण तथा स्वास्थ्य व चिकित्सा आदि गतिविधियाँ निरन्तर की जा रही है। उल्लेखनीय है कि सेल-बीएसपी ने आदिवासियों की शिक्षा, चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर देने के साथ ही पीने के पानी के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले वाटर पम्प आदि स्थापित किया है। सीएसआर गतिविधियों के तहत माइंस क्षेत्र के 71 माइंस बफर जोन के गांवों में सीएसआर गतिविधियों को अंजाम दिया है। इसमें राजहरा माइंस क्षेत्र में 49 और रावघाट माइंस क्षेत्र के 22 गाँव शामिल है।
बस्तर से संसद सदस्य श्री दीपक बैज अबूझमाड़ शांति मैराथन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कमिश्नर, बस्तर और जिला कलेक्टर, नारायणपुर के साथ श्रीमती फुलोदेवी नेताम, सांसद, राज्यसभा और नारायणपुर के विधायक और अध्यक्ष, हस्तशिल्प विकास बोर्ड श्री चंदन कश्यप तथा आईजी, बस्तर श्री पी सुंदरराज, भी उपस्थित थे। इस अवसर पर सेल-बीएसपी के खदान विभाग के मुख्य महाप्रबंधक, (लौह अयस्क परिसर), श्री तपन सूत्रधर, महाप्रबंधक (खदान) श्री वी चेन्ना रेड्डी, और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। एक दिन पूर्व यानी 26 फरवरी 2021 को बस्तर की आदिवासी संस्कृति को पहचान देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आदिवासियों के कला-संस्कृति और विविध कलाओं का बखूबी प्रदर्शन किया गया। मैराथन मार्ग में नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ आयोजकों द्वारा प्रतिभागियों के ठहरने के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button