विधायक वोरा को लगी लू, डॉक्टर ने दी अराम की सलाह
दुर्ग। शहर विधायक अरुण वोरा लू की चपेट में आ गए है। चिकित्सक ने उन्हे 4-5 दिन अराम करने की सलाह दी है, बावजूद वे जनहित की समस्याओं को लेकर सक्रिय है। श्री वोरा मंगलवार की सुबह अपने पद्मनाभपुर आवास में लोगों से मिलते-जुलते रहे, वहीं कांग्रेस भवन में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के पुण्यतिथि कार्यक्रम में भी शामिल हुए। वर्तमान में शहर का तापमान 43 से 44 डिग्री पहुंच गया है। श्री वोरा पिछले 3-4 दिनों से चिलचिलाती धूप में जनहित की समस्या निराकरण के लिए शहर में भ्रमण पर रहे। इस दौरान वे शंकरनाला गुजरने वाले क्षेत्र न्यू पुलिस लाईन, मालवीय नगर चौक, 24 एमएलडी क्षमता वाले फील्टर प्लांट, धमधानाका व रायपुरनाका ओव्हरब्रिज एवं अन्य स्थानों पर पहुंचे थे। भीषण गर्मी में शहर के भ्रमण को चिकित्सक द्वारा श्री वोरा को लू लगने का कारण बताया गया है।