कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया ट्रैक्टर और चेक का वितरण
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/02/07.jpeg)
कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया ट्रैक्टर और चेक का वितरण
कवर्धा, 27 फरवरी 2021। छत्तीसगढ़ के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज शनिवार को जिले के स्वॉन कक्ष में विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला अंत्यावयायी वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित योजना के तहत एक हितग्राही को टै्रक्टर और दो हितग्राहियों को तीन लाख रूपए का चेक वितरण किया गया।
मंत्री अकबर के साथ छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हितग्राहियों को चेक और टै्रक्टर की चाबी वितरण की। जिला अंत्यावसायी सह.वि.सं विभाग के द्वारा अ.जा. टै्रक्टर योजना (8 लाख 71 हजार रूपए स्वीकृत राशि ) के तहत से हितग्राही श्री ग्राम जमुनिया के जगतारण सोनवानी को ट्रैक्टर का चाबी वितरण किया गया तथा अ.जा. स्मॉल बिजनेस योजना के तहत ग्राम महराजपुर निवासी श्री अजय पनागर को 1 लाख रूपए का चेक वितरण किया गया। इसी तरह मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान मद से तहसील पंडरिया के ग्राम अमलीमालगी निवासी श्री रविशंकर को 2 लाख रूपए का चेक प्रदान किया गया। मंत्री श्री अकबर ने श्री रवि शंकर को चिकित्सा शिक्षा के लिए चयनित होकर शासकीय महाविद्यालय में अध्ययन करने के लिए 2 लाख रूपए मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान मद से मदद की है। वन मंत्री श्री अकबर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर स्वेच्छा अनुदान मद से जरूरत मंदों को राशि प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर निज सहायक श्री कीर्तन शुक्ला, सभापति श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री भीखम कोसले, पार्षद श्री सुनील साहू, श्री बिलाल खान, श्री विरेन्द्र जांगडे़, श्री सुधांशु बघेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल सिदान, तहसीलदार श्री मनीष वर्मा, अंत्यावसायी विभाग के कार्यपालन अधिकारी श्री उत्तम ठाकुर, श्री सतेन्द्र तिवारी उपस्थित थे।