छत्तीसगढ़

सीएम के आठ वचनों के साथ कबीरधाम जिले के 121 नवविवाहित जोड़ो ने लिए सात फेरे

सीएम के आठ वचनों के साथ कबीरधाम जिले के 121 नवविवाहित जोड़ो ने लिए सात फेरे

नव विवाहित जोड़ों को मुख्यमंत्री, वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक, कलेक्टर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने दिए सुखमय जीवन के लिए आशीर्वाद

कवर्धा, 27 फरवरी 2021। कबीरधाम जिले के ऐतिहासिक,पुरातत्व,धार्मिक और पर्यटन महत्व के स्थल भोरमदेव मंदिर के समीप आज यहां शनिवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस सामूहिक विवाह में कबीरधाम जिले के 121 नवविवाहित जोड़ों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए सुपोषण संकल्प के आठवें वचन के साथ सात फेरे लेकर पारिवारिक नए जीवन की शुरूआत की। इस सामुहिक विवाह में ईसाई धर्म के तहत 1 जोड़े ने भी विवाह किया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सामुहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर सीधे रायपुर से विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से शामिल होते हुए वर-वधु को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद देते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्रांकर, कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, श्री बड़े भैया, श्री नीलकंठ चन्द्रवशी, श्रीमती गंगोत्री योगी, बोड़ला नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सावित्री साहू, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री कलीम खान, श्री मुकुंद माधव कश्यप, श्री जमील खान, जिला पंचायत सदस्य श्री तुकाराम चन्द्रंवशी, श्री अशोक सिंह, श्री मोहित महेश्वरी सहित अन्य जनप्रतिधियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नवविवाहित जोड़ों को प्रदाय की जाने वाली सुगाह श्रृंगार एवं घरेलू उपयोग के अन्य समाग्रियां भेंट की।
मुख्यंत्री श्री भूपेश बघेल ने नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद और उनके सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निम्न आय वर्ग परिवार के बेटियों की शादी की चिंता दूर करने और शादियों में होने वाले फिजूलखर्ची को सामूहिक विवाह के माध्यम से कम करने के उद्ेश्य से मुख्यमंत्री सामूहिक कन्य विवाह को आयोजन किया जा रहा है। इस योजना के तहत आज पूरे प्रदेश में सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया और लगभग 3 हजार जोडों ने सामुहिक विवाह कर अपनी नई जीवन की शुरूवात कर रहे है।  मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि बेटियों की शादी में किसी भी प्रकार की कोई कमी  ना हो इसको विशेष ध्यान मे ंरखते हुए राज्य में नई सरकार बनने के बाद इस योजना के तहत मिलने वाली 15 हजार को बढ़ाकर सीधे 25 हजार रूपए की गई है। मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह में सात वचनों के अलावा दूल्लों को आठवां वचन भी दिलाया। उन्होने नवविवाहित वरों को अपनी-अपनी धर्म पत्नियों को सुपोषण और पौष्टिक भोजन, आहार और खान-पान में विशेष ध्यान रखते हुए आठवें वचन के रूप में संकल्प भी दिलाया। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ को कुपोषण और एनिमियां जैसी गंभीर बीमारी से हराना है तो खान-पान में विशेष ध्यान रखना होगा, तभी हमारी आने वाली पीढ़ियां सुपोषित होगा। छत्तीसगढ़ और अधिक सशक्त और मजबूत बनेगा।
वन,परिवहन,आवास,पर्यावरण तथा विधि विधायी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि नवविवाहित जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्य विवाह योजना के तहत संचालित लाभ पुरा मिलेगा, इसके अलावा जो नव विवाहित जोडें है उन सभी नवविवाहित जोड़ों को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना सार्वभौम पीडीएस योजना से भी जोड़ा जाएगा। उन्होने सभी की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी। इस अवसर पर पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर एवं श्री नीलकंठ चन्द्रवंशी ने भी संबोधित करते हुए नवजोड़ों को आर्शीवाद दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी ने मुंख्यमत्री कन्या विवाह योजना की विस्तार से जानकारी दी। मंच संचालन श्री

धुमधाम से निकली 121 वरों की बराती, दूल्ले ने पहले भोरमदेव मंदिर में मत्था टेक कर आशीर्वाद मांगा

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामुहिक विवाह आयोजन के पहले महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा सभी वरों को धुमधाम से बारात निकाली गई। सभी वरों ने शादी में पहंचने से पहले भोरमदेव मंदिर पहुंचकर सफलतम वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद मांगा। इस बाराती में एसडीएम श्री प्रकाश टंडन, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री आनंद तिवारी, तहसीलदार श्री मनोज रावटे, नयाब तहसीलदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

समाजसेवी कन्हैया अग्रवाल ने नवविवाहित जोड़ों को दिए विशेष भेंट

जिले के समाजसेवी श्री कन्हैया अग्रवाल ने सभी नव विवाहित जोड़ों को अपनी तरह से सुहाग के श्रृंगार, साडी, बैग और एक सौ एक रूपए का भेंट किए। उन्होने अपने धर्मपत्नी के साथ सामुहिक विवाह स्थल में उपस्थित होकर सभी नव विवाहित जोड़ों को भेंट करते हुए सुखमय जीवन के लिए आशीर्वाद भी दिए

Related Articles

Back to top button