नगर पालिक निगम भिलाई के मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा 1 मार्च से, The initial publication of the voter list of Municipal Corporation Bhilai will be from 1 March
इसी दिन से मतदाता सूची का अवलोकन कर 9 मार्च तक कर सकते हैं दावा-आपत्ती
भिलाई नगर / नगर पालिक निगम भिलाई के मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 1 मार्च दिन सोमवार को निगम के प्रत्येक वार्ड के नियत स्थान में किया जाएगा! 1 मार्च सोमवार से ही मतदाता सूची का अवलोकन निगम क्षेत्र के रहवासी कर सकते हैं! तैयार मतदाता सूची में नाम नहीं होने, संशोधन कराने, विलोपन कराने इत्यादि के संबंध में दावा-आपत्ती कर सकते हैं! दावा-आपत्ती की अंतिम तारीख 9 मार्च को अपरान्ह 3:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है! प्राप्त दावा-आपत्ती का निराकरण 13 मार्च 2021 तक किया जाएगा! दावा-आपत्ती का निराकरण आदेश के विरुद्ध अपील की अंतिम तारीख निराकरण आदेश पारित होने के 5 दिवस के भीतर होगा! परिवर्धन, विलोपन, संशोधन सूची को 20 मार्च तक सॉफ्टवेयर में एंट्री किया जाएगा! इस दिन को ही चेक लिस्ट एवं इसका पीडीएफ तैयार किया जाएगा! अनुपूरक सूची का मुद्रण एवं अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न करने का कार्य 24 मार्च तक किया जाएगा! उसके बाद निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 26 मार्च 2021 को किया जाएगा! भिलाई निगम से प्राधिकृत अधिकारियों को प्रारूप क, ख, ग, एवं क-1 उपलब्ध करा दिया गया है!
इन स्थानों में किया जाएगा दावा-आपत्ती प्रकाशन मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावा-आपत्ती प्राप्त करने का कार्य वार्ड क्रमांक 1 जुनवानी के सांस्कृतिक भवन खमरिया, वार्ड क्रमांक 2 स्मृति नगर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जुनवानी, वार्ड क्रमांक 3 मॉडल टाउन के शासकीय प्राथमिक शाला मॉडल टाउन, वार्ड क्रमांक 4 नेहरू नगर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेहरू नगर, वार्ड क्रमांक 5 कोसा नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोसा नगर, वार्ड क्रमांक 6 प्रियदर्शनी परिसर के मुक बधिर शाला सुपेला, वार्ड क्रमांक 7 राधिका नगर के गायत्री विद्यापीठ राधिका नगर, वार्ड क्रमांक 8 कृष्णा नगर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कृष्णा नगर, वार्ड क्रमांक 9 राजीव नगर के सेठ तुलाराम स्कूल सुपेला, वार्ड क्रमांक 10 लक्ष्मी नगर के सेठ तुलाराम स्कूल सुपेला, वार्ड क्रमांक 11 फरीद नगर कोहका के नेशनल पब्लिक स्कूल फरीदनगर, वार्ड क्रमांक 12 रानी अवंती बाई कोहका के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला को कोहका, वार्ड क्रमांक 13 पुरानी बस्ती कोहका के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोहका, वार्ड क्रमांक 14 शांति नगर के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला शांति नगर, वार्ड क्रमांक 15 अंबेडकरनगर कोहका के शासकीय प्राथमिक शाला रामनगर कोहका, वार्ड क्रमांक 16 सुपेला के कन्या शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सुपेला, वार्ड क्रमांक 17 नेहरू भवन वार्ड के नेहरू भवन सुपेला, वार्ड क्रमांक 18 कांट्रेक्टर कॉलोनी के शासकीय प्राथमिक शाला सुपेला (कोलडिपो), वार्ड नंबर 19 राजीव नगर कोहका के लोक भारती विद्यालय सुपेला, वार्ड क्रमांक 20 वैशाली नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला वैशाली नगर, वार्ड क्रमांक 21 कैलाश नगर कुरूद के सरस्वती शिशु मंदिर कैलाश नगर, वार्ड क्रमांक 22 कुरूद बस्ती के शासकीय प्राथमिक शाला एवं उच्चतर माध्यमिक शाला कुरूद बस्ती, वार्ड क्रमांक 23 घासीदास नगर के शासकीय प्राथमिक शाला घासीदास नगर, वार्ड क्रमांक 24 हाउसिंग बोर्ड के शासकीय प्राथमिक शाला एवं उत्तर माध्यमिक शाला हाउसिंग बोर्ड, वार्ड क्रमांक 25 जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड के इंदिरा गांधी महाविद्यालय वैशाली नगर, वार्ड 26 रामनगर मुक्तिधाम के शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला रामनगर, वार्ड 27 शास्त्री नगर के शास्त्री प्राथमिक शाला शास्त्री नगर, क्रमांक 28 प्रेम नगर के शासकीय प्राथमिक शाला आजाद मोहल्ला प्रेम नगर, वार्ड क्रमांक 29 वृंदा नगर के शासकीय प्राथमिक शाला वृंदा नगर, वार्ड क्रमांक 30 प्रगति नगर के शासकीय प्राथमिक शाला प्रगति नगर, वार्ड क्रमांक 31 मदर टैरेसा नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेपी नगर, वार्ड क्रमांक 32 बैकुंठधाम सुंदर नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला प्रगति नगर, वार्ड क्रमांक 33 संतोषी पारा के उच्चतर माध्यमिक शाला संतोषी पारा, वार्ड क्रमांक 34 वीर शिवाजी वार्ड के दुर्गा विद्यालय कैंप 2, वार्ड क्रमांक 35 शारदा पारा के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैंप 2, वार्ड क्रमांक 36 श्याम नगर के शासकीय प्राथमिक शाला नवीन कैंप 2, वार्ड क्रमांक 37 संत रविदास नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कैंप 2, वार्ड क्रमांक 38 सोनिया गांधी नगर के एनपीआर रोड शिवालय परिसर, वार्ड क्रमांक 39 चंद्रशेखर आजाद नगर के सुभाष नगर प्राथमिक शाला, वार्ड क्रमांक 40 शहीद चुम्मन यादव नगर छावनी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छावनी, वार्ड क्रमांक 41 औद्योगिक क्षेत्र छावनी के शासकीय प्राथमिक शाला राजीव नगर, वार्ड क्रमांक 42 गौतम नगर खुर्सीपार के पंचशील उच्चतर माध्यमिक शाला खुर्सीपार, वार्ड क्रमांक 43 बापू नगर खुर्सीपार के शासकीय प्राथमिक शाला बापूनगर खुर्सीपार, वार्ड क्रमांक 44 लक्ष्मीनारायण वार्ड के निर्मला रानी पूर्व माध्यमिक शाला खुर्सीपार, वार्ड क्रमांक 45 बालाजी नगर खुर्सीपार के नवीन प्राथमिक शाला जोन 2 खुर्सीपार, वार्ड क्रमांक 46 दुर्गा मंदिर खुर्सीपार के शासकीय प्राथमिक शाला दुर्गा मंदिर जोन 3, वार्ड क्रमांक 47 राधा कृष्ण मंदिर न्यू खुर्सीपार के पंडित जवाहरलाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक शाला खुर्सीपार, वार्ड क्रमांक 48 जोन 3 खुर्सीपार के पंप हाउस सामुदायिक भवन खुर्सीपार, वार्ड क्रमांक 49 सुभाष मार्केट के केएलसी लाइन गणेश मंच खुर्सीपार, वार्ड क्रमांक 50 शास्त्री नगर खुर्सीपार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जोन 2 खुर्सीपार, वार्ड क्रमांक 51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर के डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद प्राथमिक शाला, वार्ड क्रमांक 52 सेक्टर 3 के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेक्टर 4, वार्ड क्रमांक 53 सेक्टर 1 उत्तर के बीएसपी मिडिल स्कूल सेक्टर 1, वार्ड क्रमांक 54 सेक्टर 1 दक्षिण के मिलन संघ सेक्टर 1, वार्ड क्रमांक 55 सेक्टर 2 पूर्व के बीएसपी मिडिल स्कूल सेक्टर 2, वार्ड क्रमांक 56 सेक्टर 2 पश्चिम के भिलाई विद्यालय सेक्टर 2, वार्ड क्रमांक 57 सेक्टर 4 पूर्व के बीएसपी उच्चतर माध्यमिक शाला सेक्टर 4, वार्ड क्रमांक 58 सेक्टर 4 पश्चिम के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेक्टर 4, वार्ड क्रमांक 59 सेक्टर 5 पूर्व के बीएसपी कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सेक्टर 5, वार्ड क्रमांक 60 सेक्टर 5 पश्चिम के बीएसपी इंग्लिश मीडियम पूर्व माध्यमिक शाला सेक्टर 5, वार्ड क्रमांक 61 सेक्टर 6 पूर्व के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 6, वार्ड क्रमांक 62 सेक्टर 6 मध्य के भिलाई इस्पात विकास स्कूल सेक्टर 6 बीएसपी, वार्ड क्रमांक 63 सेक्टर 6 पश्चिम के एमजीएम स्कूल सेक्टर 6, वार्ड क्रमांक 64 सिविक सेंटर सेक्टर 10 के बीएसपी हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10, वार्ड क्रमांक 65 सेक्टर 10 के शंकरा विद्यालय सेक्टर 10, वार्ड क्रमांक 66 सेक्टर 7 पूर्व के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेक्टर 7, वार्ड क्रमांक 67 सेक्टर 7 पश्चिम के बीएसपी हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 7, वार्ड क्रमांक 68 सेक्टर 8 के भिलाई नायर समाजम सेक्टर 8, वार्ड क्रमांक 69 सेक्टर 9 हॉस्पिटल सेक्टर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सेक्टर 9, वार्ड क्रमांक 70 सहित कौशल वार्ड के डीएवी स्कूल हुडको में किया जाएगा ।