रविवार अवकाश के दिन भी खुला रहेगा संपत्तिकर जमा करने के लिए काउंटर, Counter for depositing property will remain open even on Sunday holiday

संपत्तिकर जमा करने लोगों को होगी सुविधा
भिलाई नगर / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के करदाता को सुविधा देने के लिए शासकीय अवकाश रविवार को भी संपत्तिकर जमा करने के लिए काउंटर खुला रहेगा! कई करदाताओं को कार्य दिवस के दौरान संपत्तिकर जमा करने के लिए पृथक से समय निकालना पड़ता है, कार्य दिवस के दौरान कई कार्यालयीन व्यस्तता के कारण संपत्तिकर के काउंटर पहुंच भी नहीं पाते है! अब ऐसे करदाता भी रविवार अवकाश के दिन अपना संपत्तिकर एवं अन्य टैक्स जमा कर पाएंगे! रविवार शासकीय अवकाश के दिनों में निगम मुख्य कार्यालय के अलावा जोन क्रमांक एक नेहरू नगर कार्यालय, जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर कार्यालय, जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर कार्यालय एवं जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर कार्यालय पहुंचकर भी टैक्स जमा किया जा सकता है! निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के लगातार मॉनिटरिंग करने से संपत्तिकर जमा करने वाले बकायादार एवं करदाताओं में बढ़ोतरी हुई है! पुराने बकायेदारों से वसूली के लिए निगम प्रशासन सख्त कदम उठा रही है! बकायेदारों को धारा 173, 174 की नोटिस देने के बाद इन्हें कुर्की वारंट भी जारी किया गया है अब इस पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है ।