कांकेर जिले के 22 स्काउट्स गाइड्स राजभवन में महामहिम राज्यपाल के हाथों होंगे सम्मानित
( कलेक्टर चंदन कुमार एवं जिला मुख्य आयुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष ने जताया हर्ष)
कांकेर.. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य के द्वारा राज्यपाल अवार्ड 2021 में सफल स्काउट्स गाइड्स एवं रोवर रेंजर्स के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं कांकेर जिले के विभिन्न विकास खंडों के स्कूलों के 22 स्काउट्स गाइड्स ने राज्यपाल अवार्ड हेतु सफलता प्राप्त की है इन सफल बच्चों को महामहिम राज्यपाल के हाथो राजभवन में अलंकरण समारोह का आयोजन कर प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे साथ ही 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा मे स्काउट्स गाइड्स को 10 अंक के रूप में बोनस प्रदान किया जावेगा
कांकेर जिले के स्काउट्स गाइड्स के बच्चों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए कांकेर कलेक्टर श्री चंदन कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला आयुक्त स्काउट हेमंत धुर्व, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडे जिला गाइड कमिश्नर सविता पोया,ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी बच्चों को बधाई दी है
वाजिद खान दंतेश्वरी तिवारी जिला संगठन आयुक्त स्काउट्स एवं गाइड्स एवं जिला सचिव श्री अभिमन्यु कुँवर ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि कोयलीबेड़ा विकासखंड से कुमारी प्रभाती अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोंडाहूर
अमित राय, साहिल सरदार, आशीष देवनाथ, गोमेश्वर, प्रसनजीत मंडल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारदा।
नरहरपुर विकासखंड से सलील कोडोपी, होशांक वट्टी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसमुड़ी ।
कांकेर विकासखंड से कुमारी रेशमा, कुमारी नफीसा बानो कुमारी पायल शर्मा, कुमारी प्रियंका समरथ, कुमारी आंचल, सभी शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर,
देवेंद्र कुमार हिमांशु देवांगन परमेश्वर कांगे कुमारी कविता सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिदेसर।
चारामा विकासखंड से हिमांशु, राकेश जांगड़े, लॉरेंस मसीह ओम पुरी गोस्वामी अजय कुमार, राजा प्रवीर चंद्र भंजदेव ग्रामीण रोवर ओपन दल चारामा ने सफलता हासिल की है कांकेर जिले के 22 स्काउट गाइड के राज्यपाल अवार्ड हेतु चयन होने पर समस्त खंड शिक्षा अधिकारी प्राचार्यगण एवं स्काउट गाइड के पदाधिकारी वाजिद खान, दंतेश्वरी तिवारी जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड अभिमन्यु कुँवर जिला सचिव आर. के. आर्ची, अनुपम जोफर, अरुण कीर्तनया प्राचार्य, प्रकाश पोद्दार, विवेक दास मानिकपुरी, सीमा मुखर्जी, रंजीता कोमरा, ममता तारम, प्रदुमन श्रीवास, प्रदीप कुलदीप, ज्ञानेश बंधु आर्य, गोपीनाथ मरकाम, प्रदीप साहू, पुनीता नेताम, राम भजन नेताम, सीमा महादेव कर मुकेश जैन, धार्मिक मरकाम, सुमन मंडावी रुकमणी छाटा, अन्नपूर्णा साहू, चंदन तिवारी (शाखा प्रभारी) मुकेश जैन, अगहन कश्यप, सुरेंद्र पटेल, दिनेश मंडावी, जागृति पटेल, नागेश, मनोज साहू, संतोष जायसवाल, मनोज शांडिल्य, महेंद्र साहू, विजय यादव, अमित बघेल, पोषण कोडप्पा, पंकज यादव, कलेश्वर राणा, ने बधाई प्रेषित की है