छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

राजनांदगांव हाकी टीम ने किया महापौर ट्राफी कप पर कब्जा, Rajnandgaon hockey team captured the mayor trophy cup

महापौर ने टीम को दिये महापौर ट्राफी शिल्ड
दुर्ग / नगर पालिक निगम दुर्ग में कांग्रेस की सरकार स्थापित होने के बाद पहलीबार आयोजित इस राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता में राजनांदगांव की हाकी टीम ने महापौर ट्राफी पर कब्जा किया । उन्होनें महापौर इलेवन दुर्ग को फाइनल मैच में 4-1 से हराकर प्रथम आया। फाइनल मैच के विजेता टीम राजनांदगांव और उपविजेता टीम महापौर इलेवन दुर्ग को विधायक अरुण वोरा जी, महापौर धीरज बाकलीवाल, एवं शिक्षा एवं खेल कूद प्रभारी मनजीत सिहं भाटिया द्वारा बधाई और शुभकामनाएॅ दी गई। उन्होनें विजेता टीम और उपविजेता टीम को महापौर ट्राफी कप प्रदान कर टीमों के सभी खिलाडिय़ों को हाकी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सभापति राजेश यादव, उप पुलिस अधीक्षक सबा अंजुम, पूर्व महापौर आर0एन0 वर्मा, पूर्व साडा अध्यक्ष भज सिंह निरंकारी, लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, वित्त प्रभारी दीपक साहू, जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, पर्यावरण प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा, महिला एवं बाल विकास प्रभारी सुश्री जमुना साहू, स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन, विद्युत यांत्रिकी विभाग प्रभारी भोला महोबिया, गरीबी उपशमन प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर, सांस्कृतिक प्रभारी अनुप चंदानियॉ के अलावा पार्षदगण, जनप्रतिनिधि श्रीकांत समर्थ, शमीम अहमद, हाकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी एवं अधिक संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे । इस अवसर पर विधायक श्री वोरा एवं महापौर श्री बाकलीवाल ने संयुक्त रुप से कहा कि आगे भी इस तरह के आयोजन भविष्य में किया जावेगा । उन्होनें महिला समृद्धि के सामने सिविल लाईन मैदान को अन्तराष्ट्रीय मैदान बनाने की दिशा में काम करने का भी आश्वासन दिये । उन्होनें कहा यह मैदान दुर्ग शहर और शहर के खिलाडिय़ों के लिए एक उपलब्धि होगी । कार्यक्रम में पार्षद विजयेंन्द्र भारद्वाज, नजहत परवीन, सुश्री श्रद्धा सोनी, पूर्व पार्षद प्रकाश गीते, राधेश्याम शर्मा, एल्डरमेन रत्ना नारमदेव, जगमोहन ढीमर, एवं अन्य पार्षदगण और खिलाड़ी मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button