छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

संयंत्र प्रबंधन ने बढते केारोना को देखते हुए सावधानी के लिए जारी की अपील, Plant management issued an appeal for caution in view of the increasing karona

भिलाई / कोविड से बचाव हेतु सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, अपने कार्मिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस महामारी के दौर में, विभिन्न परिपत्रों और स्टैंडर्ड ऑपरेटिव प्रेक्टिस (एसओपी) के माध्यम से कार्मिकों को सकारात्मक कदम जैसे मास्क पहनना, सैनिटाइजर का उपयोग तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने आदि के संबंध में समय-समय पर आवश्यक सूचना एवं सलाह दी गई। इसके फलस्वरूप हम काफी हद तक कोविड-19 महामारी के फैलाव को रोकने में सफल रहे हैं। हाल ही में, विभिन्न स्वास्थ्य अधिकारियों के रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस का एक नया प्रकार (स्ट्रेन) उभरा है जो कि पड़ोसी राज्यों में फैल रहा है। हमारे स्वास्थ्य अधिकारियों ने हमे अधिक सचेत रहने के लिए चेताया है क्योंकि घातक वायरस का यह नया प्रकार स्वास्थ्य एवं जीवन के लिए अधिक खतरनाक है। अतएव, कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने हेतु संयंत्र प्रबंधन ने पुन: अपील जारी करते हुए लोगों से निम्नलिखित उपायों को पुन: सुनिश्चित करने का आग्रह किया हैै-
कार्मिक जिन्हें फ्लू जैसे लक्षण हों उन्हें ड्यूटी में रिपोर्ट नहीं करना चाहिए एवं विभागीय नोडल अधिकारी को सूचित करना चाहिए। उन्हें केजुअल्टी में आवश्यक चिकित्सकीय सहायता हेतु रिपोर्ट करना एवं चिकित्सा अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा, होम आइसोलेशन/क्वारंटाइन की अवधि में कार्मिक को चिकित्सा अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा एवं उन्हें आइसोलेशन की अवधि पूर्ण होने के उपरांत एवं जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र या मेन् मेडिकल पोस्ट-1 या एन.ओ.एच.एस.सी. या माइंस अस्पताल आदि के चिकित्सा प्रमाणन के पश्चात ही ड्यूटी में रिपोर्ट करना होगा। यह सख्ती से सुनिश्चित किया जाना होगा कि भले ही परीक्षण रिपोर्ट नकारात्मक हो, तब भी पूर्ण आइसोलेशन/क्वारंटाइन की अवधि का अनुपालन किया गया है ।- स्वयं/परिवार के सदस्य/घरेलू सदस्य द्वारा हेड क्वार्टर में आतंरिक यात्रा के मामलों में कार्मिक द्वारा अनिवार्य रूप से ई-सहयोग में ऑनलाइन घोषणा भरा जाएगा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित किया जाएगा । इसके अलावा, कार्मिकों को विभिन्न सुरक्षात्मक उपायों का पालन जारी रखना होगा जैसे फेस मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन, हाथों की नियमित सफाई, कार्यस्थल/ सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ से बचना आदि। संयंत्र प्रबंधन ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि हम सब साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि उपर्युक्त सुरक्षात्मक उपायों का पालन कर अपने देश को कोरोना मुक्त राष्ट्र बनायेंगे। यह दोहराया जाता है कि पूर्व में जारी परिपत्र/ स्टैंडर्ड ऑपरेटिव प्रेक्टिस (एसओपी) का सभी कार्मिकों द्वारा सख्ती से अनुपालन किया जाना चाहिए। सभी विभाग प्रमुख/नियंत्रक अधिकारियों से अपील किया गया है कि वे उपर्युक्त को सुनिश्चित करने प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराएं। कार्मिकों द्वारा किसी जानकारी को छुपाना अथवा सुरक्षात्मक उपायों का अनुपालन न करना, तथ्यों को छुपाना/वाजिब आदेशों की अवहेलना मानी जाएगी और वे नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही के भागीदार होंगे।

Related Articles

Back to top button