छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी कर्मियों के गृहणियों ने सीखे नागरिक सुरक्षा के गुर, Housewives of BSP personnel learned the tricks of civil defense

भिलाई / भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा संयंत्र के कार्मिकों के गृहणियों के लिए  सिविल डिफेन्स कार्यक्रम हम भी है तैयार का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्घाटन मानव संसाधन विकास विभाग के महाप्रबंधक द्वय  सौरभ सिन्हा एवं  अरविन चंद्र गोयल ने किया। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास विभाग के उपमहाप्रबंधक संजीव श्रीवास्तव उपस्थित रहे। महिलाओं हेतु आयोजित नागरिक सुरक्षा के इस कार्यक्रम में शामिल गृहणियों को नागरिक सुरक्षा के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही इसमें उनकी सार्थक भूमिका की चर्चा की गई। देश में आपदा प्रबंधन के दौरान नागरिक सुरक्षा की जरूरत व योगदान को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। इसमें महिलाएं किस प्रकार योगदान दे सकती है इन विषयों पर प्रकाश डाला गया। इसके अतिरिक्त कोरोना जैसी महामारी के समय महिलाओं की सुरक्षा के प्रति भूमिका कैसी हो इस पर चर्चा किया गया। इसके अतिरिक्त घरों में गैस सेफ्टी जैसे विषयों पर उन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। इसके अलावा नागरिक सुरक्षा किस प्रकार समाज के कल्याण में अपना योगदान दे रहा है, इसकी भी जानकारी दी गई। सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास विभाग के वरिष्ठ अनुदेशक  स्वतंत्र कुमार ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया ।

Related Articles

Back to top button