इनटरनेट ऑफ थिँग्स पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट का आयोजन, Organizing online certificate on internet of things
भिलाई / श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के कम्प्युटर विभाग द्वारा इनटरनेट ऑफ थिँग्स विषय पर 15 दिवसीय ऑनलाइन सर्टिफिकेट कार्यक्रम का आयोजन गत 08 फरवरी से प्रारंभ किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी.सी.ए, एम.एस.सी. कम्प्युटर सांइस एव ंबी.एस.सी. के 167 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें ें विभिन्न आई.ओ.टी विषय विशेषज्ञो द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस कड़ी में डॉ. ज्योति पिल्लई(बी.आई.टी दुर्ग) द्वारा आई.ओ.टी एवं बीग डेटा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। श्री रोहित त्रिवेदी द्वारा आई.ओ.टी के कौंसेप्ट, एप्पलीकेशन एवं थिंग्स प्लेटफार्म के बारे में जानकारी दी गई। डॉ. सिद्धार्थ चौबे ने आई.ओ.टी क्षेत्र में होने वाले अनुसंधान के बारे में जानकारी दी। डॉ. देवेन्द्र चापेकर ने आई.ओ.टी में प्रोटोकॉल के बारे में बताया। आकाश सिंह अर्डन्ट ऐकेडमी द्वारा भी आई.ओ.टी. विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव द्वारा आई.ओ.टी स्टैण्ड्स के बारे में बताया। कम्प्युटर विभाग के विभागाध्यक्ष श्री ठाकुर देवराज सिंह ने ड2ड के बारे में जानकारी दी। श्री अर्पित अग्रवाल ने आई.ओ.टी रिलिवेशन के बारे में बताया तथा कम्प्युटर में ईमेज की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस सर्टिफिकेट कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों से आई.ओ.टी विषय पर पोस्टर भी बनवाया गया साथ ही आई.ओ.टी विषय पर ऑनलाईन टेस्ट लिया गया। इस कार्यक्रम का समापन समारोह गुरूवार 25 फरवरी को ऑनलाईन सर्टिफिकेट प्रदान करके किया गया। इस समापन समारोह में कि अतिथि डॉ. ज्योति पिल्लई बी.आई.टी, दुर्ग एवं कैड एकेडमी के टैनर रोहित त्रिवेदी उपस्थित थें। महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह ने इस कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष जताया और कहा कि इनटरनेट ऑफ थिँग्स जैसे विषय वर्तमान समय की जरूरत है। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव कहा कि आज के युग में आई.ओ.टी काफी महत्वपूर्ण है आपने इस क्षेत्र के विभिन्न बिन्दुओं प्रकाश डाला। कम्प्युटर विभाग के विभागाध्यक्ष श्री ठाकुर देवराज सिंह ने 15 दिवसीय ऑनलाईन सर्टिफिकेट कार्यक्रम के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम में उन्नत विद्यार्थियों अमरून निशा, आर. सौजन्या, अमित ठाकुर, श्रेया डिक्सेना, तिरेन्द्र साहू की विशेष भूमिका रही उन्होने इस कार्यक्रम समन्वय में विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों में से ऐश्वर्या टेम्भेकर-एम.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर एवं आर.सौजन्या-बी.सी.ए. अंतिम वर्ष ने अपने अनुभव साझा किये और कहा कि यह कार्यक्रम सभी विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद रहा। अंत में कार्यक्रम के विशेष अतिथियों एवं सभी पोस्टर प्रजेन्टेशन एवं उन्नत विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन कम्प्युटर विभाग की सहायक प्राध्यापक आरती सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन मेघा देवरे ने किया इस कार्यक्रम में विभाग की प्राध्यापक कविता कुशवाहा, पुनम यादव, जयश्री साहू, एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण व विद्यार्थीगण उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन कोविड-19 के तहत शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर किया गया ।