छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
मुख्यमंत्री स्वावलंबन की एक दुकान के लिए 15 मार्च तक आवेदन आमंत्रित, Applications invited for a shop of Chief Minister Swavalamban by 15 March

दुर्ग / 26 फर0 ! नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत गौरव पथ में एलआईसी आफिस के सामने मुख्यमंत्री स्वावलंबन की एक दुकान क्रं0 5 रिक्त हैं । जिसके लिए आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार दिनांक 15 मार्च 2021 तक इच्छुक आवेदकों से निर्धारित प्रारुप में रजिस्टर डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया हैं । रिक्त दुकान का अचल संपत्ति अंतरण नियम 1994 के अनुसार अनारक्षित है । इस संबंध में प्रमुख नियम और शर्तें कार्यालयीन समय पर निगम के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है ।