देश दुनिया

घर में सो रही महिला की गला रेतकर हत्या पढ़े पूरी खबर

जेठवारा थाना क्षेत्र के पर्वतपुर (मझगवां) गांव में बुधवार रात घर के बरामदे में सो रहीं धनपत्ती देवी (52) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह इसकी जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। महिला की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। एसपी ने वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई हैं।

पर्वतपुर निवासी समरबहादुर पटेल उर्फ नेता का बड़ा बेटा विजय पटेल सेना में है। उनकी पत्नी शिक्षिका हैं। प्रयागराज के शांतिपुरम में इन दिनों विजय का मकान बन रहा है। समरबहादुर निर्माण स्थल पर रहकर देखरेख कर रहे हैं। घर पर उनकी पत्नी धनपत्ती देवी और छोटा बेटा विकास ही थे। बुधवार की रात धनपत्ती बरामदे में चारपाई पर सो रही थीं। जबकि विकास अंदर कमरे में सो रहा था।

बृहस्पतिवार की सुबह जब विकास सोकर उठा तो मां को खून से लथपथ देखकर चीखने लगा। सूचना पर जेठवारा पुलिस के साथ सीओ सदर तनु उपाध्याय मौके पर पहुंच गईं। बाद में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेशचंद्र द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा भी पहुंचे। विकास से पूरी जानकारी ली गई। लेकिन हत्या की कोई वजह सामने नहीं आ सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button