छत्तीसगढ़

लक्ष्य फाउंडेशन तैयार कर रहे हैं सेना भर्ती के लिए बेमेतरा के युवा

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- बेमेतरा जिला को फौजी जिला बनाने का जज़्बा रखने वाले लक्ष्य फाउंडेशन में बेमेतरा और आसपास के युवा प्रतिभागी सेना भर्ती का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। एक साल से कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ये युवा आगामी 3 मार्च को दुर्ग में आयोजित सेनाभर्ती में शामिल होकर अपना दम खम दिखाएंगे। बहुचर्चित व्यक्तित्व और सेना के जवान फौजी सूर्या सिंह चौहान अपने अवकाश के दौरान लक्ष्य फाउंडेसन के युवाओं को कोबिया हैलीपेड ग्राउंड में भर्ती प्रशिक्षण और और मार्गदर्शन दे रहे हैं। प्रशिक्षण की कड़ी में सेना के फौजी सूर्या चौहान ने युवाओं को प्लास्टिक मॉडल आयुध उपकरणों से वेपन ट्रेनिंग कराया, जिसमें कई आधुनिक और विदेशी हथियार के मॉडल शामिल थे, प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों में सेना और आयुध उपकरणों के बारे में जानने का खासा उत्साह देखा गया। वेपन ट्रेनिंग पश्चात युवाओं को सामान्य ज्ञान और लिखित परीक्षा पर मार्गदर्शन किया गया। प्रतिभागी युवा प्रतिदिन प्रशिक्षक पवन वर्मा के देखरेख में 1600 मीटर का दौड़ अभ्यास करते हैं । श्री पवन वर्मा हाल ही में 7 दिवसीय कमांडो प्रशिक्षण प्राप्त करके लौटे है जिसका आयोजन कमांडो ट्रेनिंग स्कूल लोनावाला महाराष्ट्र में 26/11 के हीरो “मरीन कमांडो प्रवीण तेवतिया” द्वारा किया गया था।
ज्ञात हो कि पिछले एक साल से छत्तीसगढ़ में सेनाभर्ती का कोई भी आयोजन नहीं हुआ है , अतः दुर्ग में आयोजित सेनाभर्ती रैली में युवाओं का जोश काफी देखने को मिलेगा और कई सुदूर क्षेत्रों से युवा भर्ती में शामिल होने आएंगे। सेनाभर्ती में शामिल होने वाले युवाओं के सुविधा के लिए दुर्ग में शासन और प्रशासन द्वारा कई व्यवस्थाएं किये गए हैं जो कि अपने आप मे अत्यंत सराहनीय कार्य है। बेमेतरा जिला में भी लक्ष्य फाउंडेशन के “बेमेतरा जिला, फौजी जिला” से प्रेरित होकर बेमेतरा के शासन और प्रशासन का योगदान दृष्टव्य है, जिसमे क्रीड़ा विभाग का एक सप्ताह का सेना भर्ती प्रशिक्षण भी शामिल है। लक्ष्य के सेवानिवृत्त फौजी भूपेन्द्र सिंह चौहान और सूबेदार हरीश अवस्थी ने सेना भर्ती में शामिल होने वाले बेमेतरा जिले के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की और सेनाभर्ती में बढ़चढ़ कर शामिल होने के साथ साथ अपने परिश्रम और दम से भारतीय सेना में भर्ती होकर बेमेतरा जिले को “फौजी जिला” बनाने में योगदान देने की अपील भी किये। लक्ष्य फाउंडेशन के उक्त सेनाभर्ती प्रशिक्षण में सक्रिय रूप से योगदानकर्ता सायबरस्पाट कैफे संचालक रुपेंद्र चौहान, ग्राम कठिया से बलराम साहू, बेमेतरा से श्री मनोज कुमार , रायपुर से श्री योगेश वर्मा, बस्तर से श्री शानू बघेल हैं।

Related Articles

Back to top button