टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया व ओडिशा
टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया व ओडिशा स्टेट टेनिस क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वधान में 5 वी अखिल भारतीय ( राष्ट्रीय )सीनियर पुरुष महिला टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 09 मार्च से 14 मार्च 2021 तक भुबनेश्वर, ओडिशा क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट महिला/ पुरुष टीम भी प्रतिभाग करेंगी। जिसका चयन शिविर का आयोजन 28 फरवरी 2021 को प्रातः 8:00 बजे से शास.उ.मा.वि.लोहर्सी (सोन ) क्रिकेट मैदान में किया जा रहा है। जो भी खिलाड़ी इस चयन शिविर में सम्मिलित होना चाहते है वे आधार कार्ड की कॉपी और एक पासपोर्ट फ़ोटो लेकर पहुचेंगे। सम्पर्क करने के लिए छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ के महासचिव विजय रत्नाकर के मोबाइल 9755956166 में सीधे सम्पर्क कर सकते है। जो खिलाड़ीयों का चयन होगा वे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा जो राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता भुवनेश्वर , ओडिशा में भाग लेंगी। इस पर छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी, प्रकाश ठाकुर, अखिलेश सिंह , सुबोध राठी, अशोक सिंह राजपूत, संजय पांडे, भारत सिंह सिसोदिया,कल्पना स्वामी, जितेंद्र सुराना, डॉ जी.एस. वैष्णव, एस. आर.कर्ष , आदित्य सिंह ठाकुर , राजेश , लोचन पटेल, वीरेंद्र जांगड़े, भानु, राहुल परिहार, अशोक साहू, अमरजीत व शिवा ने शुभकामनाएं और बधाई दिए।