कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों के बावजूद रायपुर में क्रिकेट मैच का आयोजन कहाँ तक उचित है? – प्रकाशपुन्ज पाण्डेय*
*कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों के बावजूद रायपुर में क्रिकेट मैच का आयोजन कहाँ तक उचित है? – प्रकाशपुन्ज पाण्डेय*
रायपुर, छत्तीसगढ़ निवासी समाजसेवी प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने मीडिया के माध्यम से नया रायपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में हाल ही में आयोजित होने वाले क्रिकेट मैच के आयोजन पर सवाल खड़े किए हैं। सवाल इसलिए क्योंकि जहां एक ओर कोरोना वायरस के नए रूप ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों में पैर जमाने शुरू कर दिया है, महाराष्ट्र में कई जिलों में पुनः लॉकडाउन लगाया गया है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में आने वाले लोगों की कोरोना जांच का आदेश दिया गया है, वहीं दूसरी ओर ऐसे समय में क्रिकेट मैच का आयोजन समझ से परे है। इस मैच में नामी-गिरामी क्रिकेटरों को देखने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ के अलावा आसपास के राज्यों से भी दर्शकों के पहुंचने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में भीड़ बढ़ना स्वाभाविक है। सोचनीय है कि जब अभी तक कोरोना वायरस का संकट खत्म नहीं हो पाया है और न ही छत्तीसगढ़ की जनता को कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई है तब ऐसी स्थिति में जनता की जान से जोखिम उठाने की जरूरत ही क्या है? ज्ञात हो कि पहले भी लापरवाही के कारण कोरोना वायरस के आंकड़ों पर छत्तीसगढ़ की पकड़ ढीली पड़ गई थी।
प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव जी से निवेदन किया है कि इस विषय को जनहित में संज्ञान में लेते हुए जनता के स्वास्थ्य को देखते हुए इस क्रिकेट मैच के आयोजन पर प्रतिबंध लगाएँ और परिस्थितियों के अनुकूल होने पर ही ऐसे आयोजनों की अनुमति दी जाय।
*प्रकाशपुन्ज पाण्डेय, समाज सेवी व राजनीतिक विश्लेषक, रायपुर, छत्तीसगढ़।*
7987394898, 9111777044