महीने भर से सम्मान से गुलजार है पद्मश्री डॉ बारले का निवास, Padmashri Dr. Barley’s residence is honored with respect for a month
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत पहुचे निवास ,दिया प्रतीक चिन्ह
भिलाई / पद्मश्री राधेश्याम बारले का मरौदा स्थित निवास लगभग महीने भर से वीआईपी गाडिय़ों ,प्रदेश भर के लोगो से सिर्फ सम्मान करने के कारण आने से गुलजार है जिसमे 16 जिलो के सतनामी समाज के प्रतिनिधि ,प्रदेश सरकार के दो मंत्री,दर्जनों कलाकार व अनेक शुभचिंतको द्वारा सम्मान से निवास आज भी गुलजार बना हुआ है देश मे पहली बार पंथी के शिल्पकार को पद्मश्री के लिए चुना गया है जिसके कारण कलाकार वर्ग में एक अलग ही खुशी है जबकि सतनामी समाज को भी पहली दफे यह सम्मान मिलने के कारण भी पदाधिकारियों पर सम्मान देने की होड़ मची है ।रोज दर्जनों की संख्या में लोग सम्मान देने पहुच रहे है । प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत द्वारा समय निकाल कर बारले निवास पहुच कर सम्मान किया गया ।उसके बाद भी गृहमन्त्री ताम्रध्वज साहू भी नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मान करने पहुचे,उसके बाद राजनांदगांव में रमन सिंह ने पूरी टीम के साथ सम्मान किया है
सतनामी समाज मे खुशी ,क्योकि समाज से पहले व्यक्ति – सतनामी समाज को अभी तक पद्मश्री जैसे नामचीन सम्मान अभि तक नही मिला था ।पहली दफे मिलने के कारण सतनामी समाज मे हर्ष का माहौल भी है ।जिससे उनके ही समाज के प्रतिनिधियो द्वारा लगातार सम्मान किया जा रहा है। इन तमाम हस्तियों ने किया सम्मान 26 जनवरी से लगातर सम्मान मिल रहा है डॉ राधेश्याम बारले को पद्मश्री मिलते ही स्थानीय विधायक व प्रदेश के मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा नागरिक अभिनंदन रिसाली में किया गया। प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत द्वारा बारले निवास पहुच कर सम्मान किया गया। लगातर तीसरे तीन पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के करकमलों से प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने की सम्मान पद्मश्री तीजन द्वारा सम्मान ,पद्मश्री अनुपरंजन ,पद्मश्री अनुज शर्मा,पद्मश्री ममता चन्द्राकर द्वारा सम्मान , दूरदर्शन व आकाशवाणी द्वारा भेंटवार्ता कर सम्मान किया गया। पिथौरा में रंग महोत्सव के उपलक्ष्य में सम्मान, देवेन्द्र यादव द्वारा सम्मान,बीएल कुर्रे द्वारा लहंगा में सम्मान, रायगढ़ में सतनामी समाज द्वारा सम्मान ,-बालोद से विजय बघेल द्वारा सम्मान , राकेश पांडेय द्वारा सम्मान ,प्रदेश सतनामी समाज द्वारा सम्मान , गुरुघासीदास गुरुद्वारा सेक्टर 6 में सम्मान , सतनामी समाज बेरला द्वारा सम्मान, सतनामी समाज बेमेतरा द्वारा संम्मान,-सतनामी समाज धमतरी के साथ 16 जिलो के सतनामी समाज प्रमुखों द्वारा सम्मान दिया गया है इन वीआईपी लोगो ने भी किया सम्मान पूर्व विधायको में डोमन कोर्शेवाड़ा ,पूर्व मंत्री रमशीला साहू, लाफ़चन्द बाफना, विनोद खांडेक,र आ ज मोर्चा अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, दुर्ग संसद विजय बघेल, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, डॉ दयाराम साहू, भरथरी के सुप्रसिद्ध गायिका आरुगफुल, लोककला मंच भिलाई के अध्यक्ष सुश्री अमृता बारले, पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू, पूर्व विधायक बीरेंद्र साहू,
आज रिसाली में हुआ सम्मान सतनामी समाज रिसाली सेक्टर व जय सतनाम युवा मंच रिसाली सेक्टर भिलाई ने किया सम्मान। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदत पंथी जगत और सतनामी समाज के गौरव पद्मश्री राधेश्याम बारले पूर्व कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष हेमन्त बंजारे, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिनिमाता सम्मान से सम्मानित सुश्री अमृता बारले , वरिष्ठ समाज सेवी राम जी ठाकुर, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश मिश्रा,श्रीमती हेमिन चतुर्वेदी उपाध्यक्ष सतनाम भवन सेक्टर 6,आदि अतिथियों ने राधेश्याम बारले के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश ड़ाला और कहा कि सतनामी समाज व पंथी जगत एवं कला बिरादरी के गौरव पूरे छत्तीसगढ़ सहित देश का मान बढ़ाया है सुश्री अमृता बारले द्वारा पंथी सतनाम भजन ,भरथरी एवं चैदैनी गीत प्रस्तुत किया। आयोजन समिति द्वारा बारले जी का सम्मान शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह व अभिनंदन पत्र देकर विशेष सम्मान किया गया साथ मे हेमन्त बंजारे रामजी ठाकुर अमृता बारले व राकेश मिश्रा का भी सम्मान किया गया उक्त समारोह में समिति के अध्यक्ष दुर्गा चतुर्वेदी, कमलेश खुटेल पुनीत महिलांगे जी पी राय राजकुमार चतुर्वेदी मनोहर मार्कण्डेय सन्तोष जोसी अवधराम जोशी सुदर्शन कोठारी नरेश बघेल रमेश नारग सुवन बघेल जितेंद्र देशलहरा कमल पहाड़ी श्रीमति दुर्गावती चतुर्वेदी मालती महिलांगे बिना टंडन रेखा खुटेल हेमिन चतुर्वेदी विद्य बंजारे हीरा डाहरे दसमत पात्रे मंच का सफल संचालन वरिष्ठ समाज सेवी नेतराम बारले ने किया