गनियारी महोत्सव की तैयारी जोरों पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया करेंगे महोत्सव का उद्घाटन
भिलाई / गुरु घासीदास कला एवं साहित्य विकास समिति गनियारी के द्वारा 27 फरवरी से दो दिवसीय राज्य स्तरीय लोक कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।उक्त महोत्सव का उद्घाटन छत्तीसगढ़ शासन की नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिव डहरिया करेंगे, अध्यक्षता अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भूनेश्वर बघेल, विशिष्ट अतिथि संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के कुलपति पद्मश्री ममता चंद्राकर एवं पद्म विभूषण डॉ तीजन बाई करेंगे। 28 फरवरी को समापन समारोह के मुख्य अतिथि संस्कृति एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार एवं विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद होंगे। इस महोत्सव में प्रदेशभर कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे इस महोत्सव में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले कलाकार, समाजसेवियों, प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा जिसमें प्रमुख रुप से पद्मविभूषण डॉ तीजन बाई, पद्मश्री डॉ आर. एस. बारले, पद्मश्री अनूप रंजन पांडे, सुश्री अमृता बारले, श्रीमती गीता बंजारे, सावंतराम बांधे, बी.आर. बंजारे, रामजी ठाकुर, जानकी पुरस्ते, बी.एल कुर्रे, के.के. खेलवार, डॉ.सी.बी.एस. बंजारे, परमानंद करियारे, भागचंद मधुकर, दिनेश जांगड़े, खेमदास कुर्रे का शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया जाएगा।