छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग जिला अधिवक्ताओं का एसआर अस्पताल में बन रहा आयुष्मान कार्ड, Ayushman card of Durg district advocates in SR hospital

भिलाई  /  दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ के पंजीकृत सदस्यों व परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड एसआर अस्पताल चिखली दुर्ग में बनाए गए है जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी थी। संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल व पदाधिकरियो के अनुरोध पर एस आर हॉस्पिटल के मेड़ीकल डायरेक्टर डॉक्टर दिनेश जैन ने आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु अंतिम तिथि अब 2 मार्च तक बढ़ा दी है जिसमे दुर्ग के छुटे हुए अधिवक्ता के अलावा पाटन के अधिवक्ताओ व उनके परिवार के भी आयुष्मान कार्ड 25 फऱवरी से 2 मार्च तक  सुबह 11 से 5 बजे तक बनाए जाएंगे। जिन सदस्यों के कार्ड बन चुके है उनका वितरण 1 मार्च से संघ के सभागार में किया जाएगा।
संघ के अध्यक्ष अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल, सचिव रविशंकर सिंह, किशोर यादव सहित तमाम पदाधिकारियो ने अधिवक्ताओ से निर्धारित तिथि तक  योजना का लाभ लेने की अपील की है। यह जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी मोहम्मद दानिश परवेज़ ने दी है ।

Related Articles

Back to top button