छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग जिले को दूषित राजनीति से बचाने का संकल्प, Increased tension in new cases of corona

भाजपा ही नही पूरे समाज को पहुंचाई जा रही है क्षति
डॉ. दीप चटर्जी के मामले को लेकर ठाकुर गौतम सिंह ने कही ये बात
भिलाई  /  बाल्काल से ही राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ एवं जनसंघ से जुड़ा रहा तथा राजनैतिक क्षेत्र मे  कार्य करता रहा हूं। वर्ष 1965 में भिलाई आने के पश्चात मुझे अविभाजित दुर्ग जिले में जनसंघ के जिला महामंत्री के रूप में कार्य करने का दायित्व मिला और हमारे प्रयास से स्व.झुमरलाल टावरी, पूर्व सांसद स्व. मोहन भैयय़ा एवं डॉ. पाटणकर के नेतृत्व में जनसंघ दुर्ग जिले में एक मजबूत राजनेैतिक दल के रूप में स्थापित हुआ। और आगे चलकर डॉ. पाटणकर मध्यप्रदेश जनसंघ के प्रदेश अध्यक्ष बने। 1977 में जनसंघ का जनता पार्टी में विलय होने के पश्चात यद्यपि में सहमत नही था, जनसंघ का नेतृत्व थामने वाले स्व. बलराज मधोक का सहयोग बन गया लेकन एक राजनैतिक कार्यकता्र्र होने के कारण मेरी सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में किसी ने किसी रूप में सक्रियता बनी रही जो आज 82 वर्ष की उम्र में भी बरकरार है। इस लंबे राजनैतिक दौर में ना केवल दुर्ग जिला अपितु संपूर्ण छग के राजनैतिक वातावरण में इतना अनैतिक द्वेषपूर्ण और स्तरहीन अराजक स्थिति कभी और कही नही देखी जो वर्तमान में दुर्ग जिले की राजनीति में दिखाई पड़ रही है। छग के सामाजिक समरसता और राजनीतिक में एक दूसरे के सम्मान का भाव निरंतर अनुकरणीय रहा है, चाहे राजनैतिक मतभेद कितने भी गहरे रहे हों, यहां तक कि जनसंघ एवं वामपंथी पार्टियोंं के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच कभी भी मारपीट गाली गलौच या घरों पर हमले की वारदात कभी भी नहीहुई। वर्तमान में पिछले लगभग चार दशकों से स्वयं को राष्ट्रवादी सांस्कृतिक और भारतीय सनातन की सहिष्णु विचारधारा पर चलने का दावा करने वाली भाजपा की स्थानीय नेतृत्व में जिस प्रकार जातिवाद, क्षेत्रवाद का बीजारोपण कर गिरोह बंदी की है, वह अत्यंत निदंनीय, चिंतनीय और दुर्ग जिले की राजनीति को दूषित कर स्वयं भाजपा को भी गर्त में डालने वाली हरकत दिखाई देती है। अभी हाल ही मेंशहर के अतिप्रतिष्ठि समाजसेवी एवं राष्टी्रय स्वयं संघ के समर्पित कार्यकर्ता डॉ. दीप चटर्जी के आवास पर भाजपा के उच्च पदस्थ महिला नेत्री के परिजनों द्वारा दिन दहाड़े सैकड़ों असामाजिक तत्वों को लेकर जिस प्रकार धावा बोलकर घेराव पथराव, गाली गलौच एवं महिलाओं के साथ धक्का मुक्की कर तेजाब डालने और बलात्कार करने की धमकियों के साथ घर पर तोडफ़ोड कर मारपीट की गई। यह भिलाई दुर्ग ही नही अपितु संपूर्ण छग की राजनीति में पहली और अकल्पनीय निंदनीय घटना है। उक्त बातें आज एक पत्रकारवार्ता में आरएसएस के कर्मठ और सक्रिय कार्यकर्ता ठाकुर गौतम सिंह ने कही। उन्होंने आगे कहा कि  डॉ. चटर्जी के घर पर हुए इस निंदनीय कार्य से आहत होकर आज मैं आज पत्रकार वार्ता ले रहा हूं। मैं भाजपा के प्रदेश और केन्द्रीय नेतृत्व से भी विनर्म आग्रह करता हूं कि ऐसे तत्वों को पनाह न दिया जाये क्येांकि ऐसे तत्वों से ना केवल भाजपा को बल्कि पूरे समाज को क्षति पहुेचती है। ये दुर्भाग्य का विषय है कि दुर्ग जिले के मतदातओं और नागरिकों की अपेक्षा पर खरा नही उतरने वाली अपनी ही पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता व नेताओं को उपेक्षित करने वाली यह नेत्री मोदी लहर के बावजूद भी लोकसभा का चुनाव हार गई। ऐसा लगता है कि इस नेत्री और इनके परिजनों ने दुर्ग भिलाई की जनता और खुद भाजपा को भी सबक सिखाने का निश्चय कर लिया है, इसलिए इनके द्वारा हमारे सामाजिक और राजनैतिक समरसता लगातार प्रहार किया जा रहा है। इनकी इनही हरकतों को देखते हुए मैेन दुर्ग जिले की जनता और भाजपा के प्रदेश और केन्द्रीय नेतृतव को सचेत करने और दुर्ग जिले की राजनीति को दूषित होने से बचाने का संकल्प लिया है ।

Related Articles

Back to top button