पालक संकुल के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय ढोलबज्जा को सामुदायिक सहयोग से शालाओं में संसाधन लाने एवं आकर्षक बनाने हेतु पहल…
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
बोड़ला: आज दिनांक 25.02.2021 को संकुल पालक के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय ढोलबज्जा में संकुल प्राचार्य श्री सोहन कुमार यादव के अध्यक्षता में शाला प्रबंधन एवं जनसमुदाय के सदस्यों का आवश्यक बैठक लिया गया, जिसमें जनसमुदाय की सहभागिता से विद्यालय को बेहतर,आकर्षक एवं बच्चों के सीखने की क्षमता के विकास पर चर्चा हुई जिसमें शाला गार्डनिंग,शाला में तार घेराव,स्वच्छता , वृक्षारोपण करने हेतु एवं विद्यालय को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए जनसमुदाय ने आर्थिक व श्रम दान करने का संकल्प लिया एवं श्री सोहन यादव,संकुल प्राचार्य,श्री राजू मेश्राम संकुल समन्वयक,श्री सुरेश सैय्याम, सरपंच ,श्री तीज राम विश्वकर्मा,प्रधानपाठक,श्री सतनू जी पूर्व सरपंच,रामचरण पंच,रामा,नवल,प्रताप, भेजेन्द्र कुमार साहू,चंद्र कुमार बघेल,पुरन दास साहू जी, विजय कुमार देवांगन एवं शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं सदस्य गण आदि सभी के द्वारा कुल 25000 रुपये आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ एवं क्यारी बनाने के लिए रेत,गिट्टी व ईट उपलब्ध कराने एवं श्रम दान करने के लिए भी सहमत हुए।जिससे शासकीय प्राथमिक शाला-ढोलबज्जा एवं ,माध्यमिक शाला-ढोलबज्जा को सुंदर एवं आकर्षक बनाने हेतु कार्य किया जाएगा।
जीवन यादव 09111212085