Uncategorized

केशकाल में आयुष स्वास्थ्य शिविर में कुल 330 लोगों का पंजीयन व उपचार

केशकाल (के शशिधरण)। केशकाल मुख्यालय में दिनांक 23 फरवरी 2021 की खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया एक दिवसीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन राज्य सरकार की छ.ग. की आयुष विभाग द्वारा कराया गया था केशकाल में आयोजित आयुष विभाग छ.ग. शासन की दिशा निर्देशन में जिला आयुर्वेद अधिकारी जगदलपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य आयुष केन्द्र बहीगांव द्वारा किया गया है, एक दिवसीय आयुष स्वास्थ्य शिविर में डाॅ सीएस मंडावी प्राथमिक आयुष स्वास्थ्य केन्द्र बहीगांव का आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं आयुष स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर पहॅुचे कुल 330 मरीजों का पंजीयन के साथ उनके स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत निःशुल्क उपचार व दवाईयां दी जिसमें कुल 300 लोगो का पंजीयन हुआ। जिसमें 170 पुरूष, 125 महिला व 15 बालिकाओं तथा 20 बालको के साथ कुल 330 लोगों ने शिविर में डॉ सीएस मण्डावी शिविर प्रभारी, डॉ रमेश रातड़े सिंगनपुर, डॉ नरेंद्र मरकाम बडेराजपुर, डॉ सुधांसू शेखर साहू धनोरा, धरमदास बघेल फार्मासिस्ट, सोमन कोर्राम ओषघालय सेवक, ज्वाला समरथ अडेगा पीटीएस एवं पैथलॉजी स्टाफ ची.ब. अडेगा से राणा, मंडावी द्वारा एक दिवसीय शिविर में उपचार के साथ शिविर में अपना सेवा दिये इस शिविर को सफल बनाया है, शिविर में कुल 330 लोगों ने फायदा उठाये उपरोक्त जानकारी शिविर प्रभारी डाॅ सीएस मंडावी ने दी।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button