रक्तदान और नेत्रदान की घोषणा कर मनाये सांई मंदिर का वार्षिकोत्सव, Celebrate the anniversary of Sai temple by announcing blood donation and eye donation
भिलाई / खुर्सीपार श्री साईं मंदिर के वार्षिक उत्सव के अवसर पर 13 लोगों द्वारा नेत्रदान की घोषणा व् 16 यूनिट रक्तदान कर मनाया गया खुर्सीपार साई मंदिर के समिति के अध्यक्ष वी चंद्रशेखर राव एवं उनकी धर्मपत्नी वि पद्मावती ने अपने विवाह की 23 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपने नेत्रदान की वसीयत नवदृस्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया,हरमन दुलाई,रितेश जैन ,विकास जायसवाल,जी माधवराव,आशीष कुमार को सौंपी उनके आलावा इंडियन नेवी के अधिकरी पी मुरली अपनी मां पी ईश्वरी के साथ नेत्रदान का घोषणा पत्र भरा,कार्यक्रम में छोटू सिंह एवं कुम्हारी साईं मंदिर के महाराज भी शामिल हुए, मुख्य रूप से बी सातयति,वि पद्मावती,वी चंद्रशेखर राव,पी मुरली ,पी ईश्वरी, वि चंद्रशेखर राव, पी चिरंजीवी ,जे रोहिणी,एभार्गवी ,संदीप साहू ,आर अनुराधा, आर वेंकट राव, दी रामाराव, संजीव त्रिपाठी ने नेत्रदान की घोषणा की
खुर्सीपार साईं मंदिर के समिति के अध्यक्ष वी चंद्रशेखर राव ने कहा आज साईं मंदिर का वार्षिक उत्सव है एवं हमारी शादी की सालगिरह भी ऐसे शुभ मौके पर नेत्रदान की घोषणा से यह अवसर हमें जीवन भर यादगार रहेगा साईं मंदिर समिति द्वारा नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया,हरमन दुलाई,रितेश जैन ,विकास जायसवाल, को शील्ड व् प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। राज आढ़तिया ने कहा आज श्री साई मंदिर के वार्षिक उत्सव पर लोगों द्वारा नेत्रदान व् रक्तदान कर समाज को बेहतर कार्य करने का सन्देश दिया, हरमन दुलाई ने कहा आज समिति द्वारा किया सामान हमारे लिए आशीर्वाद स्वरूप है नवदृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई, प्रभु दयाल उजाला, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,गोपी रंजन दास,पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित,प्रमोद बाघ, रवि कुकरेजा,किरण भंडारी, अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने श्री साइन मंदिर के सदस्यों को बधाई दी व् सभी नेत्रदानियों व् रक्तदानियों को शुभकामनाएं दी ।