राष्ट्रीय रोलर खेलों के लिए 6 खिलाड़ी हुये चयनित, 6 players selected for National Roller Games
महापौर ने खिलाडिय़ों को दी बधाई और शुभकामनाएॅ
दुर्ग / महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज खालसा पब्लिक स्कूल में 58 वें राष्ट्रीय रोलर खेलों को लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दुर्ग के खिलाडिय़ों से मुलाकात कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें बधाई और शुभकामनाएॅ दिये। इस दौरान राज्य सचिव छत्तीसगढ़ खेल कंाग्रेस प्रकोष्ठ टुएनो क्लब के अनुराग भंडारी, मान्या चंद्राकर, आरोही कर्णावत, प्रगति जैन, काव्या श्रीवास्तव, एवं अन्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर में 13 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय रोलर स्र्पोटस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें टुएनो रोलर स्केटिंग क्लब के स्केटरों ने शानदार प्रदर्शन किया । 8 फरवरी से 10 फरवरी तक साइंस कालेज में चले इस प्रतियोगिता में 12 बालक और 13 बालिकाओं ने विभिन्न रेसों में भाग लिया । प्रदेश के 12 जिलों से 200 से अधिक खिलाडिय़ों ने कड़ी स्पर्धा करते हुये विभिन्न आयु वर्ग में 10 गोल्ड, 04 सिल्वर और 02 ब्रॉन्ज पदक जीते । उनके इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर 6 रोलर स्केटरों का चयन मोहाली, चंडीगढ़, में होने वाले 58 वें राष्ट्रीय रोलर खेलों के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता में टुएनो क्लब के स्केटर मान्या चंद्राकर, आरोही कर्णावत, प्रगति जेन, काव्या श्रीवास्तव, तथा कबीर कर्णावत छत्तीसगढ़ टीम का हिस्सा बनकर इन खेलों में भाग लेगें । क्लब के टीम प्रशिक्षक अनुराग भंडारी, अनिंद्य जोशी, पलाश शर्मा, तथा सौरभ चैधरी, के नेतृत्व में सभी खिलाडिय़ों ने खालसा पब्लिक स्कूल के स्केटिंग रिंक में प्रशिक्षण प्राप्त किया ।