छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सड़क निर्माण कार्य धीमा,धुल से ग्रामीण,रहागीर हलाकान:Road construction slows down, Dhul to rural, Rahagir halakan

पाटन--शासन द्वारा तरीघाट से  रानीतराई सड़क निर्माण का कार्य करोड़ो रुपये की लागत से किया जा रहा है लेकिन ठेकेदार द्वारा स ड़क निर्माण का काम धीमी गति से किया जा रहा है जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,चुकी सड़क से लोग राजधानी रायपुर व ब्लॉक मुख्यालय पाटन पहुचते है साथ ही स्कूल कालेज व रोजमर्रा के काम करने वाले लोगों को काफी तकलीफे का रही है, जगह जगह मुरम का ढेर रख दिया गया है जिससे गाड़ियां चलाते समय परेशानी होती हैं वहीं सड़क निर्माण के समय पानी नहीं डालने के कारण धुल दक्कड़ से समस्याओं के दो चार होना पड़ता है, नियमित पानी नहीं छिड़कने के साथ सड़क मे धुल का गुबार उड़ता रहता है,

बिजली के खंबे हटाये बिना सड़क निर्माण

ठेकेदार द्वारा शुरुआत में तेजी से काम किया गया लेकिन अब धीमी गति कर देने के साथ दिक्कतें पैदा होना शुरू हो गया है वहीं सड़क से बिना पोल शिप्टिंग किये बिना सड़क बनाया जा रहा है जो की राहगीरों के लिए सिरदर्द बन रहा है

नियमित पानी का छिड़काव नहीं

सड़क निर्माण कार्य धीमी गति से हो रहा है वहीं जगह जगह मुरम का ढेर छोड़ दिया जाता है या ले सड़क पर मुरम बिछाने के बाद नियमित पानी छिड़काव नहीं किया जा रहा जिससे राहगीरों व स्थानीय लोगों को काफी हद तक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

दुर्घटना को दे रहे हैं आमंत्रण

तरीघाट बस्ती में चल रहे खुदाई के कारण आम राहगीरों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कार्य धीमा होने के साथ ही दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं

Related Articles

Back to top button