संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज कि 145वीं जयंती में खम्हरिया के युवाओं ने किया स्वच्छता अभियान
संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज कि 145वीं जयंती में खम्हरिया के युवाओं ने किया स्वच्छता अभियान
कुण्डा
राष्ट्रीय संत समाज सुधारक स्वच्छता अभियान के जनक संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज के 145वीं जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम खम्हरिया मे युवाओं ने किया स्वच्छता अभियान। संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज का मुख्य उद्देश्य था स्वच्छता इसलिए संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज को स्वच्छता अभियान के जनक कहा जाता है।सबसे पहले स्वच्छता अभियान संत गाडगे जी ने चलाया। उनके इस विचारधारा को जन जन में स्वच्छता अभियान का संदेश फैलाने संत गाडगे जी के 145 वीं जयंती में पुरुषोत्तम निर्मलकर युवा जिला अध्यक्ष रजक समाज कबीरधाम के नेतृत्व में पंडरिया परिक्षेत्र के खम्हरिया मे युवाओं ने स्वच्छता अभियान करते हुए गांव के मुख्य मार्ग से गांव कि गलियों , नालियों, सार्वजनिक स्थलों, नदियों के आस पास पच्चरीयो को सफाई किया।इस स्वच्छत अभियान में रजक समाज के युवाओं के साथ साथ गांव के अन्य समाज के युवाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज कि 145वीं जयंती को निर्मल दिवस के रूप में मनाया।इस अवसर पर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में परषोत्तम निर्मलकर,दिलेश निर्मलकर, योगेश निर्मलकर, भागवत निर्मलकर, दिपेश निर्मलकर, महादेव निर्मलकर,संदिप निर्मलकर, राकेश निर्मलकर, मनोहर निषाद,सरजू यादव, नागेश्वर कश्यप, जितेंद्र रजक, सुखचंद निर्मलकर, शुशील निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे