छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वाले की खेर नहीं*

*तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वाले की खेर नहीं*
मुंगेली तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों की वजह से आए दिन एक्सीडेंट होते रहता है साथ ही गोल बाजार में मोटरसाइकिल रोड मे खड़े करने की वजह से आने जाने वालो को इस परेशानी का सामना करना पड़ता हे जिसे दूर करने और तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों के ऊपर लगाम लगाने हेतु बैठक रखी गई
जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी की अध्यक्षता में तथा थानाप्रभारी सिटी कोतवाली विश्वजीत सिंह व यातायात प्रभारी मुंगेली शत्रुहन
खुंटे की उपस्थिति में बुधवार को
मुंगेली शहर के व्यापारी संघ का बैठक कंट्रोल रूम मुंगेली मे रखी गई निम्नलिखित बातों पर अमल करने निर्णय लिया गया
1.मुंगेली शहर में शाम 06:00 बजे से 09:00 बजे तक तेज रफ्तार से मोटर सायकल चालकों पर कार्यवाही करना।
2. मुंगेली शहर के गोलबाजार में पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ करना ।
3. गोलबाजार मुंगेली में वन-वे रास्ता तैयार करना।
4. मुगेली शहर के दुकान के सामने सामान बाहर निकालकर रखने पर वैधानिक कार्यवाही करना।
5.गोलबाजार मुंगेली में बेतरतिब खड़े ठेलो-गुमटो को हटाने की कार्यवाही करना।
6. मुंगेली शहर के सड़कों हॉट-बाजारों में घुम रहें आवारा मवेशियों को कॉजी हाऊस में रखनें।
7.गोलबाजार मुंगेली में सुबह 10:00 बजे से शाम 7.00 बजे तक चार-पहियाँ वाहनों के प्रवेश पर नो-एट्री लगाना।
8. मुंगेली शहर में व्यापारियों द्वारा कचरें को सड़क पर न फेंकने व डस्टबिन का उपयोग करने निर्णय लिया गया।
उक्त बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष संतु सोनकर, मुंगेली शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, गोलबाजार वार्ड पार्षद अरविंद वैष्णव, चेंबर ऑफ कामर्स मुंगेली के अध्यक्ष अमितेश आर्य, शहर के व्यापारी मोहन भोजवानी, विनय चोपड़ा, मुंगेली शहर के अन्य व्यापारियों की उपस्थिति में बैठक ली गई।
मनीष नामदेव मुंगेली

Related Articles

Back to top button