Uncategorized

अगले सत्र से चालू होने वाले अंग्रेजी स्कुल की जानकारी लेने कलेक्टर मीणा पहुँचे बालक हाईस्कूल

केशकाल (के शशिधरण)। राज्य शासन द्वारा बच्चों को अंग्रेजी शिक्षण से जूडवाने की पहल पर राज्य के प्रत्येक ब्लाॅक में एक अंग्रेजी स्कूल खोलने का आदेश निर्देश के तहत विकासखण्ड केशकाल मुख्यालय में वर्तमान में बोरगाँव केशकाल के नाम से संचालित शा.उ.मा. विधालय का अंग्रेजी स्कूल बनाना का चयन हुआ था। दिनाँक 23/02/2021 को दोपहर को जिला कोण्डागाँव कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने अपने साथ प्रधानमंत्री सडक योजना के कार्यपालन यंत्री  अरूण शर्मा कोण्डागाँव के साथ प्रस्तावित अंग्रेजी स्कूल बालक उ.मा. विद्यालय बोरगाँव (केशकाल) पहुँचकर अंग्रेजी शिक्षण सत्र 2022 से प्रारम्भ होने वाले अंग्रेजी स्कूल के बारें में उपस्थित अधिकारी व एसडीएम से चर्चा की व प्रस्तावित अंग्रेजी स्कूल का माॅडल नक्शा के बारें में समझाया गया है।

कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा नेे स्कूल कक्ष में पहुँचकर पढाई में उपस्थित बच्चों से भेंट कर कोरोना काला में उनके पढाई हेतू आवश्यक जानकारी ली व अधिकारियों का दिशा निर्देश स्कूल प्रबंधन को दी। इस दरम्यिान डीडी मण्डावी एसडीएम, राकेश कुमार साहू तहसीलदार, सीएल मण्डावी खण्डशिक्षा अधिकारी, मनोज दुबे एबीओ, प्रकाश साहू बीआरसी, रोशन जमीर खान अध्यक्ष नगर पंचायत केशकाल, विश्वकर्मा प्राचार्य बालक हाईस्कूल व अन्य कर्मंचारी अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के आदेश के तहत अगले वर्ष 2022 से प्राथमिक से लेकर 12 वी तक की बच्चों को अंग्रेजी शिक्षण से फायदा पहुँचानें का पहल वर्ष 2021 से प्रारम्भ किया गया हैं।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button