कांग्रेस ने मतगणना एजेंटों को दिये प्रशिक्षण, कहा एक एक वोट पर रखे नजर

दुर्ग। लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए कांग्रेस द्वारा खालसा पब्लिक स्कूल में एजेटों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , विधायक अरूण वोरा , लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर,विधायक देवेन्द्र यादव, प्रशिक्षण देने आए प्रदेश महामंत्री राजेश तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण श्रीमती तुलसी साहू , जिला कांग्रेस दुर्ग शहर अध्यक्ष आर एन वर्मा, बेमेतरा अध्यक्ष अवनीश राघव , पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी सहित दुर्ग ग्रामीण व दुर्ग शहर, बेमेतरा जिला कांग्रेस के सभी ब्लॉक अध्यक्ष , प्रदेश सचिव सहित दुर्ग शहर , दुर्ग ग्रामीण, भिलाई नगर , वैशाली नगर , अहिवारा, पाटन, साजा, बेमेतरा, नवागढ़ विधान सभा के नियुक्त मतगणना एजेंट उपस्थित थे। मतगणना एजेंटो को प्रदेश महामंत्री राजेश तिवारी ने सजग व सचेत रहने कहा है। और कहा है कि एक एक वोट पर एजेंट नजर रखे। मतगणना एजेंटो को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , विधायक अरूण वोरा, श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, विधायक देवेंद्र यादव , जिला अध्यक्ष तुलसी साहू , आर एन वर्मा , अवनीश राघव , बृजमोहन सिंह ने संबोधित किया व एजेंटो का मार्गदर्शन किया। संचालन जिला अध्यक्ष आर एन वर्मा ने व आभार प्रदर्शन श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर ने किया।