सारथी समाज के बीच पहुॅचें महापौर धीरज बाकलीवाल, Mayor Dheeraj Bakliwal reached among the Sarathi community
दुर्ग / नगर निगम दुर्ग के मठपारा वार्ड 3 के सारथी पारा में सारथी समाज के लोगों ने अपने अराध्य सुमंत महाराज की जयंती हर्षोल्लस के साथ मनाये । इस अवसर पर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल सारथी समाज के बीच पहुॅचें । सारथी समाज की महिलाओं और लोगों ने सुमंत महाराज जयंती के अवसर पर उनके बीच पहुॅचे महापौर का फूलमाला और तिलक लगाकर उनका स्वागत किये। इस अवसर पर सारथी समाज ने सारथी समाज भवन निर्माण के लिए 15 लाख राशि की मांग महापौर से किये । महापौर ने उनकी मांग पूरा कराने का आश्वसन दिये। इस दौरान महापौर जी के साथ सुमीत वोरा, वार्ड पार्षद नरेन्द्र बंजारे, समाज के अध्यक्ष जवाहर सेंगर, सचिव शिव सारथी अशोक सारथी, के अलावा वार्ड के निवासी गुड्डू सारथी, राकेश सारथी, त्रिलोक सारथी, अनुसुईया सारथी, महेश सारथी, लोकेश सारथी, सरस्वती सारथी, रामकली सारथी, जुग्गू सारथी, सूरज सारथी, एवं अधिक संख्या में सारथी समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेन्द्र बंजारे ने किया वहीं कार्यक्रम का संचालन अशोक सारथी द्वारा किया गया ।