मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना में दस हजार हुए लाभान्वित, Ten thousand benefitted under Chief Minister Slum Health Scheme
खून की कमी से महिला बिस्तर पर, घर पहुंचकर टीम ने ईलाज शुरू की
रिसाली / मौहारी भाठा वार्ड 15 में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की टीम गंभीर रूप से बीमार महिला का स्वास्थ्य परीक्षण कर ईलाज शुरू किया। दरअसल महिला चल नहीं पा रही थी। इस बात की जानकारी मिलते ही टीम के सदस्य घर पहुंचे और जांच के बाद दवाईयां दी। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत सेवाए देने वाले टीम में शामिल सद्स्यों ने बताया कि, उन्हे सूचना मिली थी कि 25 वर्षीय महिला बिस्तर पर है। वह चल नहीं पा रही है। जानकारी मिलते ही टीम महिला के घर पहुंची और घर पर ही जांच की। शरीर में खून की कमी होने पर तत्काल ईलाज शुरू किया गया। परिवार के सद्स्यों को आवश्यक निर्देश दिए। मंगलवार को रिसाली निगम क्षेत्र में लगाए शिविर में 177 ने जांच कराकर 127 लोगों ने दवा ली। फायदा हुआ तो दोबारा आई बजरंग पारा निवासी पुष्पा जांगड़े ने बताया कि खून की कमी होने का आभास उसे नहीं था। मोबाइल हेल्प यूनिट में आने से जानकारी हुई। वर्तमान में वह दवाई लेने के बाद बिल्कुल ठीक है। अब वह अपने बेटे का ईलाज करा रही है। उसे चर्म रोग की शिकायत है। एक खुराक में ठीक लगा। क्षेत्र की मितानीन सावित्री निर्मलकर बताती है कि उसे खासी की शिकायत थी। घरेलू उपचार में ठीक नहीं होने पर वह शिविर में आई। डॉक्टर को तकलीफ बताने पर उसे दवाई दी। एक खुराक लेने के बाद उसकी खांसी बंद हो गई।
एक नजर
योजना शुरू – 2 नवंबर 2020
अबतक पहुंचे – 9962
रेफर – 356
पैथालॉजी जांच कराया – 2509
दवा ली – 7143
वर्जन
नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र की आबादी 1 लाख से अधिक है। यहां स्लम एरिया भी है। जहां पर शासन की योजना के तहत शिविर के लिए कार्यक्रम तैयार कर उसका क्रियान्वयन किया जा रहा है। शिविर स्थल पर श्रम विभाग में पंजीयन कराने हितग्राहिों को पे्ररित किया जा रहा है। वर्तमान स्थिति में 1049 पंजीकृत है वहीं 1216 लोगों ने पंजीयन के लिए आवेदन दिया है ।