छत्तीसगढ़

दक्षिण पूर्व तटीय रेलवे के डिविजनल रेल्वे मैनेजर श्री चेतन श्रीवास्तव के आगमन हुवा

दक्षिण पूर्व तटीय रेलवे के डिविजनल रेल्वे मैनेजर श्री चेतन श्रीवास्तव के आगमन हुवा है जिसमे नगर पालिकाध्यक्ष के द्वारा विभन्न मुदो पर आवेदन किया गया जिसमें हिराखण्ड एक्सप्रेस का संचलन किरन्दुल तक 1 अप्रेल प्रारंभ करने आश्वाशन दिया गया इमली ग्राउंड को नया रूप प्रदान करने की बात करते हुवे 20 लाख तक खर्च करने की बात कही गई तथा वार्ड no 15 स्थित ग्राउंड में बस स्टैंड निर्माण के लीज में भूमि आबंटन हेतु सहमति बनी सबी मुदो पर डी आर एम के द्वारा सकारात्मक विचार व्यक्त किया गया इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी हूँगा राम गोंदे इंजीनियर संतोष कुमार नेगी जी राजस्व प्रभारी डी एस साहू जी सुनील जैन जी गौरीशंकर तिवरी जी सुमन्त पटेल ओमान ठाकुर मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button