छत्तीसगढ़

दानवीर भामाशाह कंप्यूटर प्रशिक्षण समिति की बैठक तहसील साहू संघ बेरला के भवन में आयोजित

 

 

छत्तीसगढ़ बेमेतरा/बेरला :-  दिनांक 23.02.2021 को दानवीर भामाशाह कंप्यूटर प्रशिक्षण समिति की बैठक तहसील साहू संघ बेरला के भवन में आयोजित हुई, जिसमें प्रशिक्षण केंद्र संचालन करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। प्रशिक्षण केंद्र अभिलंब प्रारंभ करने हेतु प्रशिक्षक की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण केंद्र में विद्यार्थियों के चयन तथा कंप्यूटर प्रशिक्षार्थियों की शुल्क के संबंध में चर्चा हुई। कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का संचालन सामाजिक उद्देश्य को देखते हुए न्यूनतम शुल्क का निर्धारण किया गया। दानवीर भामाशाह कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में बच्चों को रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया। कंप्यूटर प्रशिक्षण का उद्देश्य व्यवसाय के रूप में नहीं किया जाकर बच्चों के बौद्धिक विकास करने का लक्ष्य होगा। कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ अति शीघ्र होने जा रहा है अतः इच्छुक सभी वर्ग समुदाय के बच्चे नियमावली की विस्तृत जानकारी हेतु तहसील साहू संघ कार्यालय बेरला में संपर्क कर सकते हैं। उपस्थित सदस्यों द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान के प्रचार प्रसार अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। उपस्थित सदस्यों में से श्री सूर्यकांत साहू (अध्यक्ष), श्री मनहरण साहू (सचिव), श्री बोधन राम साहू, श्री यशवंत साहू श्री, अरुण कुमार साहू, श्री फत्ते राम साहू, श्री भीखू राम साहू, श्री सुंदर लाल साहू, श्री सतानंद साहू, श्री घनश्याम साहू, श्री नारायण साहू, श्री योगेश्वर साहू, श्री द्वारिका साहू एवं श्री कुशल कुमार साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button