वायशेप ओव्हरब्रिज में सुरक्षात्मक बाउंड्री से फिर टकराई वाहन
जनसुरक्षा को लेकर चिंतित वोरा पहुंचे ब्रिज का निरीक्षण करने
दुर्ग। रायपुर नाका स्थित वायशेप ब्रिज की सुरक्षात्मक बाउंड्री से वाहन टकरा जाने की शनिवार की रात सूचना मिलने पर शहर विधायक अरुण वोरा मौके पर पहुंचे और ब्रिज का उपयोग कर रहे आम जनों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। श्री वोरा कई दिनों से साइड वाल की ऊंचाई कम होने की बात कह रहे हैं और पीडब्लूडी के अधीक्षण अभियंता से लेप्तकर कलेक्टर तक को ब्रिज के साइड वाल में दोनों ओर ग्रिल लगाकर कम से कम तीन फ़ीट तक ऊंचाई बढ़ाने को कह चुके हैं, लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से अब तक पहल नहीं हो पाई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही वोरा ने पहुंच कर एक बार फिर चिंता जताते हुए कहा कि ब्रिज की ऊंचाई बहुत ज्यादा है पर सुरक्षात्मक बाउंड्रीवाल बहुत छोटी है जिसके कारण जीआरपी के श्री खान की पुत्री सहित कई लोग उपर से निचे गिरकर जान गंवा चुके है। उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह से चर्चा कर साइड वाल की ऊंचाई बढ़ाने की दिशा में पहल करने को कहा है।