धमधा विकासखंड में लगे नेत्र शिविर में मोतियाबिंद के मिले 22 मरीज

नेत्र सर्जन आज करेंगे उनका ऑपरेशन
दुर्ग। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में जिला अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर के निर्देश पर ब्लॉक में विभिन्न ग्रामों में नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी व्ही.एस.राव एवं टीम द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दारगांव में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न नेत्र मरीजों की जांच की गई एवं मोतियाबिंद प्रकरण को भर्ती किया गया। आवश्यक लोगों को नि:शुल्क चश्मा वितरण केन्द्र प्रभारी युगल किशोर सोनवानी एवं व्ही.एस.राव के हाथों किया गया। शिविर में नेत्र सहायक अधिकारी नंदकुमार टंडन, श्रीमती लिसी, जी.डी. बाहडे, श्रीमती मोनिका ताम्रकार उपस्थित थे। ग्राम पंचायत मोहलई में भी नेत्र जांच शिविर लगाया गया। यहां 12 मोतियाबिंद मरीजों का चयन किया गया। 16 दृष्टिदोष मरीजों को नि:शुल्क चश्मा वितरण ग्राम पंचायत मोहलई के सरपंच संतोष यादव के हाथों किया गया। ग्राम ठेंगाभाठ में नेत्र जांच शिविर में 8 मोतियाबिंद मरीजों का चयन किया गया एवं 14 दृष्टिदोष मरीजों को चश्मा वितरण किया गया। इस तरह व्ही.एस.राव नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा कुल 22 मोतियाबिंद मरीजों का चयन किया गया एवं भर्ती किया गया। 20 मई को नेत्र सर्जन डॉ. संगीता भाटिया, डॉ. अल्पना अग्रवाल, नेत्र सहायक अधिकारी अरुण सिंह, अजय नायक, लक्ष्मी मिश्रा, दुर्गा सिन्हा, माया लहरे, श्रीमती उषा गुप्ता, खुशबु, मिलन, प्रिया चंद्राकर द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा। ऑपरेशन पश्चात सभी मरीजों को वापस उनके ग्राम विशेष वाहन से भेजा जाएगा। मरीजों व उनके परिजनों को जिला चिकित्सालय दुर्ग में रहने व भोजन की व्यवस्था डॉ.के.के. जैन सिविल सर्जन द्वारा की गई है।