विधायक पंडरिया के निजग्राम में आयोजित भागवत ज्ञानयज्ञ का यज्ञांत स्नान से पूर्णाहुति
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/02/IMG-20210223-WA0053.jpg)
।। विधायक पंडरिया के निजग्राम में आयोजित भागवत ज्ञानयज्ञ का यज्ञांत स्नान से पूर्णाहुति ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
विधायक पंडरिया श्रीमती ममता मनोज चंद्राकर निजग्राम कठौतिया में संगीतमय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन माघ शुक्ल पक्ष चतुर्थी से लेकर मांग शुक्ल पक्ष एकादशी तक किया गया। जिसमें विधानसभा के समस्त क्षेत्रवासी आमंत्रित रहे एवं प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बना रहे थे। विधायक के द्वारा बेमेतरा एवं नवागढ़ क्षेत्र के अधिकाधिक श्रद्धालुओं को भी आमंत्रण दिया गया, जिसमें वे लोग भी पहुंचकर कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाएं। कथा कार्यक्रम के प्रथम दिवस से लेकर विश्राम दिवस तक वेदी स्थापना, श्रीमद्भागवत महात्मा वर्णन, गोकर्ण कथा, परीक्षित जन्म, हिरण्याक्षवध, कपिल गीता, शिवचरित्र, ध्रुव चरित्र, खगोल-भूगोल वर्णन, प्रहलाद चरित्र, वर्णाश्रमधर्म, वामनअवतार, राम अवतार, कृष्ण जन्म, कृष्ण बाल लीला, कंस वध, सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, श्रीगीता पाठ, तुलसी वर्षा एवं यज्ञांत स्नान से विधायक पंडरिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम सफल हुआ। इस कार्यक्रम में कथा व्यास पंडित ध्रुव शर्मा दर्शन आचार्य, परायणकर्ता पं. विनोद शास्त्री, पं.अभिषेक कृष्ण शास्त्री रहे, तथा श्रीमती राजबाई चंद्राकर, श्रीमती श्रद्धा ओमप्रकाश चंद्राकर के साथ ही साथ विनयावत विधायक श्रीमती ममता मनोज चंद्राकर श्रीमती भगवती देवी मनहरण चंद्राकर के सफल आयोजन में यह कार्यक्रम का विगत दिनों पूर्णाहुति हुआ। इस कार्यक्रम के विभिन्न आमंत्रित जनप्रतिनिधि, क्षेत्रवासी, आम जनता, शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी गण आमंत्रण स्वीकार कर अधिक संख्या में पहुंचे। यज्ञांतस्नान के समय पंडरिया एवं कवर्धा के बहुतायत श्रद्धालु भी इस कार्यक्रम में पहुंचे अंत में पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं इस आयोजन को करके मै अपने आपको धन्य मानती हूं एवं समस्त कार्यकर्ताओं का, समस्त क्षेत्रवासियों का, जो सहयोग मिला समस्त ग्राम वासियों का, समस्त परिवारजनों का जो सहयोग मिला, उसके लिए उन्हें विधायक ने बहुत-बहुत धन्यवाद देकर आभार जताया ।।