माहेश्वरी समाज की मुल भावना के अनुरुप व वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए माहेश्वरी सभा बेमेतरा
संजु जैन बेमेतरा :बेमेतरानिवासी डागा परिवार एवं माहेश्वरी सभा दुर्ग निवासी राठी परिवार ने आदर्श विवाह की मिसाल* *पेश करते हुए 16 फरवरी (बसंत पंचमी )के शुभ मुहूर्त में मिताली सुपुत्री श्रीमति सुनीता स्व. संजय जी डागा चि. हर्ष जी सुपुत्र श्रीमति निशा* *स्व. हेमंत जी राठी आप दोनो परिवारों एवं नव जिवन मे पदार्पण करने वाले नव दम्पति ने बहुत ही साहसिक निर्णय* *लेते हुए सगाई समारोह उपरांत सम्पुर्ण वैवाहिक रीति-रिवाजो का निर्वाह करते हुए दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश किया •••*
सगाई के आयोजन के पश्चात राठी परिवार दुर्ग के द्वारा परिवार एवं उपस्थित समाज के सम्मानित सदस्यों के सामने ही शादी करने की इच्छा व्यक्त की गई ततपश्चात माहेश्वरी सभा अध्यक्ष श्री देवरतन जी तापड़ीया एवं उनकी पूरी टीम ने लडक़ी पक्ष वालो को इस पुनीत कार्य हेतू प्रेरित किया जिसका सम्मान करते हुए डागा परिवार नेअपनी स्वीकृति प्रदान की एवं शुभ मुहूर्त में पूरी रस्मो के सांथ आदर्श विवाह सम्पन्न करवाया ।
ज्ञात रहे कि वधु सौ. मिताली डागा के बड़े पिताजी श्री* नेमी चंद जी डागा माहेश्वरी सभा बेमेतरा के सह सचिव एवं वर चि. हर्ष जी की माता जी श्रीमति निशा जी राठी दुर्ग महिला मंडल की अध्यक्षा हैंआप दोनो ने भी परिवार ने समाज हित मे यह फैसला लेकर समाज के प्रति अपनी जवाबदेही का निर्वहन किया एवं समाज के सामने एक शानदार उदहारण प्रस्तूत किया। माहेश्वरी सभा बेमेतरा आप दोनो परिवारों को हार्दिक बधाई व साधुवाद ज्ञापित करता है
उपरोक्त जानकारी माहेश्वरी सभा के सचिव अरुण राठी ने दी
माहेश्वरी सभा बेमेतरा ????
====
संजु जैन जिला प्रभारी
सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784